पटना: पटना जंकशन से गांधी मैदान का ऑटो किराया एक रुपये बढ़ाने का निर्णय चालकों ने लिया है. मंगलवार से उक्त रूट का किराया आठ रुपये लिया जायेगा. इस मार्ग का कम-से-कम किराया पांच रुपये होगा.
भाड़ा बढ़ाने को लेकर राजधानी ऑटो रिक्शा चालक संघ की बैठक हुई. इसमें गांधी मैदान से पटना जंकशन व सिटी चौक मार्ग के ऑटोचालक शामिल हुए. चालकों ने पिछले साल अप्रैल में सड़क परिवहन प्राधिकार (आरटीए) द्वारा तय भाड़ा लेने का निर्णय लिया है. बैठक में चालकों ने ड्राइविंग सीट पर एक सवारी बैठाने की घोषणा की है. इससे अधिक सवारी बैठाने व नया किराया नहीं लेनेवाले चालकों पर संघ कार्रवाई करेगा. बैठक में संघ के अध्यक्ष विजय कुमार, महासचिव रवींद्र तिवारी, मो इरफान, बच्चू यादव सहित ऑटो चालक उपस्थित थे. संघ द्वारा भाड़ा बढ़ाने का खुद निर्णय लिया गया है. भाड़ा बढ़ाने को लेकर प्रशासन से अनुमति नहीं ली गयी है और न ही इस संबंध में कोई सूचना दी है.
नियम का उल्लंघन
सूत्रों की मानें तो ड्राइविंग सीट पर यात्री बैठाने की घोषणा मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है. चालक सीट पर सवारी बैठाने पर कार्रवाई का प्रावधान है. गौरतलब है कि आरटीए ने परिवहन विभाग द्वारा पिछले साल निर्धारित भाड़ा तय किया था. इसके अनुसार पेट्रोल व डीजल से चलनेवाले ऑटो का अलग-अलग भाड़ा तय हुआ था. इसमें गांधी मैदान से जंकशन का पेट्रोलवाले ऑटो का किराया 8 तथा डीजल से चलनेवाले ऑटो का 7 रुपये तय किये गये थे. वहीं छह सीट के ऑटो व बिक्रम का किराया चार रुपये तय हुआ था.