11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा उपचुनाव: सात प्रत्याशियों के नामांकन रद्द

पटना : विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के दौरान 97 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. विधानसभा की 10 सीटों के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर 104 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. नामांकन के दौरान हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये. इसी तरह नरकटियागंज, छपरा, मोहिउद्दीननगर, […]

पटना : विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के दौरान 97 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. विधानसभा की 10 सीटों के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर 104 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. नामांकन के दौरान हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये.

इसी तरह नरकटियागंज, छपरा, मोहिउद्दीननगर, परबत्ता और बांका विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक प्रत्याशियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार राजनगर, जाले, भागलपुर व मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन किये गये सभी नामांकन पत्र सही पाये गये.

नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब नरकटियागंज में 10, राजनगर में छह, जाले में नौ, छपरा में 11, हाजीपुर में 15, मोहिउद्दीननगर में 13, परबत्ता में 12, भागलपुर में सात, बांका में छह और मोहनिया में आठ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकृत किये गये हैं. नाम वापसी की अंतिम तिथि छह अगस्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें