19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची,बोकारो व धनबाद जीपीओ में कोर बैकिंग सेवा अगस्त-सितंबर में (पढ़ कर लगायें)

तसवीर : ट्रैक में है राखी को लेकर डोरंडा प्रधान डाकघर आज से शाम सात बजे तक खुले रहेंगेराजकुमार रांची : डाक विभाग की ओर से रांची,बोकारो,धनबाद,जमशेदपुर व चाईबासा प्रधान डाकघर में अगस्त -सितंबर में कोर बैकिंग सेवा शुरू हो जायेगी. पहले चरण मे यह सेवा इन शहरों में शुरू होगी. इसके बाद धीरे-धीरे राज्य […]

तसवीर : ट्रैक में है राखी को लेकर डोरंडा प्रधान डाकघर आज से शाम सात बजे तक खुले रहेंगेराजकुमार रांची : डाक विभाग की ओर से रांची,बोकारो,धनबाद,जमशेदपुर व चाईबासा प्रधान डाकघर में अगस्त -सितंबर में कोर बैकिंग सेवा शुरू हो जायेगी. पहले चरण मे यह सेवा इन शहरों में शुरू होगी. इसके बाद धीरे-धीरे राज्य के अन्य पोस्ट ऑफिस को जोड़ा जायेगा.इससे पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को काफी फायदा होगा.वे भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस से पैसा जमा कर व निकाल सकते है. इसके ऑनलाइन अपने खाते आदि की भी जांच कर सकते है. वर्ष चौदह- पंद्रह तक सभी 456 पोस्ट ऑफिसों को इससे जोड़ दिया जायेगा.फिलहाल दिल्ली मुख्यालय से अनुमति मिलने का इंतजार हो रहा है. अधिकारी के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह तक सभी प्रधान डाकघर में कोर बैकिंग सेवा के लिए कार्यालय पूरी तरह से तैयार हो जायेंगे. जिससे राज्य के हजारों खाते धारियों को इसका फायदा मिलेगा. देशभर में अब तक 676 पोस्ट ऑफिसों को इससे जोड़ दिया गया है. पोस्टऑफिसों में वर्षो का जमा कचरा साफ राज्य के सभी पोस्ट ऑफिसों में वर्षो का जमा कचरा साफ हो गया है. मुख्य पोस्टमास्टर जेनरल अभय शेखर प्रसाद के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया था. इसमें वषों से बेकार पड़े फाइल आदि का डिस्पोजल कर दिया गया.इससे पोस्ट ऑफिस को राजस्व की भी प्राप्ति हुई. वहीं कार्यालय अब साफ सुथरा नजर आने लगा है. सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्य स्थल की साफ सफाई करें ताकि कोई भी आये तो उन्हें सब कुछ साफ नजर आये.उन्होंने सभी पोस्टमास्टरों को निर्देश दिया है कि वे अपने संसाधनों से खुद अपने कार्यालय व लोगों के उपयोग वाली स्थानों को साफ करायें.उनके इस निर्देश के बाद से बाद से पोस्ट ऑफिस की नियमित साफ सफाई हो रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके में दो बार साफ सफाई हो.इसके बाद भी यदि गंदगी नजर आ रही है तो पुन: इसकी साफ सफाई करायी जाय . यह साफ सफाई खुद पोस्ट मास्टर से लेकर अन्य डाककर्मी भी कर रहे है. इसका निरीक्षण विभाग के वरीय अधिकारी कर रहे है. वहीं एक पोस्टऑफिस के आदमी दूसरे पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण कर साफ सफाई से संबंधित रिपोर्ट फोटो के साथ विभाग को दे रहे है.विभाग की ओर से गमला,रांची,जीपीओ,डोरंडा,बेड़ों,कांके,धुर्वा सहित अन्य पोस्ट ऑफिस को बेहतर साफ सफाई के लिए प्रमाण पत्र भी दिये गये है. उन्होंने कहा कि बारिश समाप्त होने के बाद पोस्ट ऑफिसों में टूटे फूटे उपकरण व मरम्मत आदि का भी अधिकार दिया जायेगा.ताकि पोस्ट ऑफिस और बेहतर नजर आ सके . श्री प्रसाद ने सोमवार को प्रधान डाकघर डोरंडा का निरीक्षण किया और उन्हें अधिकारियों कई दिशा निर्देश भी दिया. निरीक्षण में उनके साथ निदेशक शैलेंद्र कुमार द्विवेदी भी थे.ग्राहक सहयोग करें उन्होंने कहा कि साफ सफाई में ग्राहक सहयोग करें ताकि परिसर साफ सुथरा नजर आ सके .पान,खैनी आदि इधर-उधर न थूके जगह-जगह डस्टबीन रखें हुए है.इसका उपयोग किया जाय. राखी को लेकर डोरंडा पोस्ट ऑफिस शाम सात बजे तक खुला रहेगा रांची : डोरंडा पोस्ट ऑफिस में राखी पोस्ट करने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए अप स्पीड पोस्ट व निबंधित डाक के एक काउंटर शाम सात बजे तक खुले रहेंगे.श्री प्रसाद ने यह निर्देश पोस्टमास्टर को दिया है.उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में राखी लेकर आने वाले ग्राहक को न लौटाया जाय. वहीं अन्य पोस्ट ऑफिस में भी राखी वाले ग्राहकों को न लौटाया जाय . वहीं डोरंडा में सामान्य काउंटर अब 4.45 की जगह पांच बजे तक खुले रखने का भी निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें