17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….कांवर पद यात्रा में 50 हजार श्रद्धालु हुए शामिल

बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से शिवमय हुआ क्षेत्र, श्रद्धालुओं ने 777 सीढियां चढ़ कर किया जलाभिषेक प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. सावन की अंतिम सोमवारी को शहर के धार्मिक संगठन श्रीराम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में झरना कुंड से ध्वजाधारी धाम तक 15 किलोमीटर तक शिवभक्तों की टोली की कतार कांवर पद यात्रा में […]

बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से शिवमय हुआ क्षेत्र, श्रद्धालुओं ने 777 सीढियां चढ़ कर किया जलाभिषेक प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. सावन की अंतिम सोमवारी को शहर के धार्मिक संगठन श्रीराम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में झरना कुंड से ध्वजाधारी धाम तक 15 किलोमीटर तक शिवभक्तों की टोली की कतार कांवर पद यात्रा में शामिल हुई. कांवर पद यात्रा को मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पीली झंडी दिखा कर रवाना किया. कांवर पद यात्रा में लगभग 50 हजार श्रद्धालु शामिल हुए. कांवर पद यात्रा साढे छह घंटे में ध्वजाधारी धाम पहुंची जहां शिव भक्तों ने 777 सीढ़ी चढ़ कर पहाड़ के चोटी पर स्थित शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इस दौरान बोल बम, हर हर महादेव, जय शिव शंभु के जयघोष से संपूर्ण अभ्रकांचल शिव मय हो गया. कावंर पद यात्रा में एक सुसज्जित वाहन में देवी देवताओं की तस्वीर तथा एक अन्य वाहन में शिव दरबार तथा तीसरे वाहन में भजन मंडली की टीम शामिल थी. भजन मंडली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजन एक अचंभा मंैने देखा सावन 2000 में भोले बस गये झारखंड में, गंगा बही बिहार में, नाच कंवरिया शिव की नगरिया बनके पूजरिया रे, मेवा न ही मिसरी मलाई आदि भजनों पर श्रद्धालु शिवभक्त रास्ते भर झूमते रहे. शोभा यात्रा के दौरान भजन गायक सतीश भदानी, बबलू सिंह, सुरेश गुप्ता, लालजी सिन्हा, बबलू सिंह, सत्येन्द्र सिन्हा, विनोद कुमार, नवीन सिन्हा, मुकेश सिंह आदि ने भी एक से बढ़ कर भजन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मनोज साव, विमल मोदी, अरविंद चौधरी, सत्येंद्र सिन्हा, राकेश कपसिमे, राजेश गुप्ता, विशाल कपसिमे, संतोष सिंह, बबलू पांडेय, गुड्डू कुमार, अमन कपसिमे, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, आशीष भदानी, आनंद मुखर्जी, विशाल कपसिमे, बबलू पांडेय, प्रेम नारायण मेहता आदि ने अहम भूमिका निभायी. मंत्री ने ध्वजाधारी में पूजा- अर्चना कीसावन के अंतिम सोमवारी को आयोजिक कांवर पद यात्रा में शिव भक्तों का उत्साहवर्द्धन के लिए धाम परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नंदी बाबा सेवा ट्रस्टी समेत इस कार्यक्रम में शामिल अन्य संस्था का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ सभी को सुख व समृद्धि प्रदान करें. इससे पहले मंत्री धाम परिसर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी की. एएसपी नौशाद आलम ने कहा कि बाबा भोलेनाथ काफी कृपालु हैं. जिलेवासी सुख और शांति से रहे. यही उनकी कामना है. कार्यक्रम का संचालन उदय शंकर सिंह ने किया. इस मौके पर अजीत खाटुवाला, संजय शर्मा, चुन्नी महाराज, अजय अग्रवाल, सुनील सोनकर, पदम सरावगी, विजय गोयल, प्रदीप कसेरा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. कई सामाजिक संगठन रहे सक्रियकांवर पद यात्रा में झुमरीतिलैया, असनाबाद, करमा, चाराडीह, लक्खीबागी, कोडरमा, हनुमान मंदिर सहित डेढ़ दर्जन स्थानों पर स्वयं सेवी संगठन, धार्मिक संगठन, पूजा समितियों के तत्वावधान में कांवरियों के लिए पानी, शरबत, चाय, फल आदि वितरण किया गया. इंदरवा में नवयुवक विकास समिति ने शरबत, खुदरा पट्टी में लक्ष्मी पूजा समिति ने चाय, उमानाथ मंदिर करमा की ओर से शरबत पानी, कोडरमा जिला विद्युत साउंड एंड लाइट डीजे डेकोरेशन की ओर से शरबत पानी, चाराडीह समिति द्वारा शरबत पानी, जेजे कालेज के निकट शिवमंदिर द्वारा फल, कोडरमा हनुमान मंदिर के निकट पानी शरबत की व्यवस्था की गई थी. वहीं दस्तावेज नवीस संघ के द्वारा शरबत की व्यवस्था की गयी. नंदी बाबा ट्रस्ट के द्वारा रास्ते में पुष्प वर्षा की गई. जिले के कई सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन के द्वारा तोरण द्वार भी लगाया गया था.नंदी बाबा ट्रस्ट ने की महाप्रसाद की व्यवस्था कोडरमा ध्वजाधारी धाम के निकट नंदी बाबा ट्रस्ट के द्वारा श्रद्धालु भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी. इसमें करीब 25 हजार भक्त शामिल हुए. ट्रस्ट की ओर से पूड़ी सब्जी के अलावा खीर का प्रसाद, बुंदिया व हलवा का प्रसाद वितरण किया गया. नंदी बाबा ट्रस्ट के चुन्नी महाराज, उदय सिंह, मदन सिंह, पदम सरावगी, विजय गोयल, संजय शर्मा, कमल शर्मा, अजीत खाटुवाला, विमल मोदी, सुनील सोनकर, गुड्डु सिंह, गुड्डु गुप्ता, अनिल सिंह, असीम सिन्हा, अरुण कुमार साव, अजय अग्रवाल, अमित गुप्ता, दीपक साव, दीपक कुमार शर्मा, विशाल सिंह, प्रीतम सोनकर, सौरभ सिंह, नंदलाल गुप्ता, आकाश गुप्ता, सुनिल रजक, नवीन गुप्ता, विक्की साव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थेकांवर पद यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. डीसी के रवि कुमार, एसपी संगीता कुमारी पल-पल की जानकारी लेते रहे. वहीं शोभायात्रा के दौरान आवागमन को वन वे किया गया था. काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. साथ ही सदर अस्पताल के द्वारा शोभा यात्रा में एंबुलेंस व ध्वजाधारी धाम में भी एंबुलेंस व डॉक्टर की तैनाती की गयी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोडरमा एसडीओ सुनील कुमार, सीओ अतुल कुमार, एएसपी नौशाद आलम, डीएसपी हरिलाल यादव, तिलैया थाना प्रभारी केपी यादव, कोडरमा थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद आदि लगे रहे.कई लोगों को सम्मानित किया गयाकार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिा निभानेवाले कई संस्थाओं के सदस्यों को धाम के मुख्य महंत सुखदेव दास जी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष महेश राय, उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश सिंह, गजेंद्र राम, सुधीर पांडेय, यमुना शर्मा, बसंत सिंह, गोपाल यादव, मनोहर प्रसाद, मंटु विश्वकर्मा, अजीत गोराई आदि मौजूद थे. सड़क दुर्घटना में एक घायलकांवर पद यात्रा में शामिल झुमरीतिलैया निवासी बिट्टू कुमार एसपी कोठी के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल मे किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें