10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में गरीबों की पूछ नहीं

फोटो : 1 सम्मेलन में बोलती रामशीला साहूफोटो : 2 भाजपा मे शामिल हुए लोग भाजपा का मांडर विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनमांडऱ राज्य के मुखिया की नीति व नीयत अच्छी होनी चाहिए, लेकिन झारखंड में जो मुखिया हैं, उनकी नीति व नीयत दोनांे ही अच्छी नहीं है. इसका परिणाम है कि झारखंड में हर तरफ […]

फोटो : 1 सम्मेलन में बोलती रामशीला साहूफोटो : 2 भाजपा मे शामिल हुए लोग भाजपा का मांडर विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनमांडऱ राज्य के मुखिया की नीति व नीयत अच्छी होनी चाहिए, लेकिन झारखंड में जो मुखिया हैं, उनकी नीति व नीयत दोनांे ही अच्छी नहीं है. इसका परिणाम है कि झारखंड में हर तरफ अत्याचार, अनाचार व भ्रष्टाचार का बोलबाला है़ ये बातें छत्तीसगढ़ के महिला विकास व बाल कल्याण मंत्री रामशीला साहू ने कही़ वह सोमवार को सोसई में भाजपा के मांडर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि झारखंड की अमीर धरती पर गरीब लोग रहते हैं़ यहां गरीब की पूछ नहीं हो रही है़ धन संपदा से भरे इस प्रदेश में गरीबों के लिए मर मिटने व सभी को सुखी व संपन्न बनाने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है़, इसलिए झारखंड में लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराना होगा़ राम शिला साहू ने 14 साल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा गये गये विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की. कहा : उसके विपरीत झारखंड हर मामले मे फिसड्डी है.कार्यक्रम में भाजपा नेता संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में सरकार नहीं सर्कस है़ जनता को इस सरकार से मुक्ति दिलाना है, तो इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाना होगा़ सम्मेलन को गंगोत्री कुजूर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष जैलेंद्र प्रसाद, प्रीतम साहू, अरुण चंद्र गुप्ता, बिगा मिंंज, राकेश भगत, अनिल उरांव, जगन्नाथ भगत, सतीश साहू, शशि भूषण भगत, अजय तिवारी व रामबालक ठाकुर सहित अन्य ने भी संबोधित किया. संचालन पवन साहू व धन्यवाद ज्ञापन विष्णुनंद तिवारी ने किया़ मौके पर पूर्व सांसद दुखा भगत, कृष्ण मोहन कुमार, राहुल रंजन, जमुना सिंह, दुखहरण सिंह, छेदी प्रसाद, चक्रधरनाथ मिश्रा, रमेश प्रसाद, ताराकांत सिंह, भौवा उरांव, अमरनाथ प्रसाद, दीपेश्वरनाथ मिश्र, रामा शंकर महतो, मो इस्माइल, शफीक आलम, राकेश मिश्रा, जीतवाहन उरांव सहित मांडर, बेड़ो, इटकी, चान्हो व लापुंग के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे़ इससे पूर्व सम्मेलन में चान्हो के सिलागांई की घटना को लेकर दो मिनट का मौन भी रखा गया़भाजपा में शामिल हुए : कार्यकर्ता सम्मेलन में करकट की मुखिया कुंवारी देवी सहित विभिन्न दल के कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इनमें राजद के अशोक साहू, झाविमो, के बिगल उरांव, टीएमसी के ढुलु भगत, शशि उरांव व आजसू के जितेंद्र उरांव, सुखदेव भगत आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें