नयी दिल्ली: कथित रुप से यौन उत्पीडन के आरोप में गिरफ्तार रेफरी वीरेंदर मलिक को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने आज तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. मलिक को ग्लास्गो में कल संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान कथित यौन उत्पीडन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने आज दागी अधिकारी को निलंबित करने का फैसला किया लेकिन उनके प्रतिबंध को स्थायी करने से पहले महासंघ स्काटलैंड यार्ड पुलिस की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार करेगा.
डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने प्रेट्र से कहा, ‘‘मलिक की गिरफ्तारी की खबर कल आई और रविवार होने से कार्यालय बंद होने के कारण मलिक को निलंबित करने का फैसला डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने आज लिया. अध्यक्ष ने आज सबसे पहले मलिक के खिलाफ तुरंत प्रभाव ने निलंबन आदेश जारी किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके निलंबन को अंतिम रुप देने से पहले हालांकि हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद अगर हम संतुष्ट होते हें कि उनके खिलाफ आरोप सही हैं जो हम उन्हें सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से स्थायी तौर पर निलंबित कर देंगे.’’ तोमर ने कहा कि डब्ल्यूएफआई अपनी ओर से सुनिश्चित करना चाहेगा कि मलिक असल में दोषी हैं.