22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठ:मदरसे में युवती से गैंगरेप,जबरन कराया गया इस्लाम कबूल,तीन आरोपी गिरफ्तार

मेरठ:मेरठ के खरगौदा कस्बे में गैंग रेप और युवती से जबरन इस्लाम कबूल करवाने का मामला सामने आया है.पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है इस खबर के आने के बाद फिर से सांप्रदायिक हिंसा बढने की आशंका है. दस दिन पहले अगवा युवती ने और उसके परिजनो ने […]

मेरठ:मेरठ के खरगौदा कस्बे में गैंग रेप और युवती से जबरन इस्लाम कबूल करवाने का मामला सामने आया है.पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है इस खबर के आने के बाद फिर से सांप्रदायिक हिंसा बढने की आशंका है.

दस दिन पहले अगवा युवती ने और उसके परिजनो ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये कहा कि उसके साथ मदरसे में बंधक बनाकर उसके साथ गैंग किया गया और जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.

युवती के पेट पर आपरेशन का निशान भी पाया गया जिससे किडनी निकाले जाने की भी आशंका जतायी जा रही है.तनावपूर्ण माहौल के बीच बीजेपी के कार्यकर्ता मेरठ-हापुड़ रोड पर धरने पर बैठ गये है. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुयी. पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद मदरसे के हाफिज, ग्राम प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं केस दर्ज कर दिया गया है. एसओ दिनेश कुमार को लापरवाही करने के लिये लाइन हाजिर कर दिया गया है.

युवती ग्रेजुएशन के बाद गांव के स्कूल के मदरसे में हिंदी और अंग्रेजी पढाती थी. छह महीने पहले उसने मदरसे में पढाना छोड़ दिया था.युवती के पिता ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि 23 जुलाई को मदरसे के हाफिज सन्नाउल्ला और ग्राम प्रधान नवाब ने साथियों के साथ मिलकर युवती का अपहरण किया. साथ ही युवती को पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गयी.

हापुड़ के मदरसे में ले जाकर उससे गैंग रेप किया गया और साथ ही जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन करा दिया.युवती ने बताया कि उसे ग्राम प्रधान नवाब खां, मदरसे के मौलाना सनाउल्ला, उसकी पत्नी, बेटी सना उर्फ निसरत आदि ने अगवा कर लिया था.

इसके बाद हापुड़ के दोताई मदरसे में 31 जुलाई को धर्म परिवर्तन कर उसका नाम बुशरा जन्नत रख दिया और उसका गैंग रेप किया गया. युवती ने पुलिस में बयान दिया कि उसे हापुड़ के अलावा गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव और फिर मुजफ्फरनगर और देवबंद स्थित मदरसों में बनाकर रखा गया.

* सऊदी अरब भेजने की थी तैयारी

युवती ने पुलिस के सामने बताया कि जहां उसे आरोपियों ने बंधक बना कर रखा था वहां उसके जैसी और भी युवतियां थी. उसने बताया कि जिस शिक्षण संस्‍थान में उसे बंधक बनाकर रखा गया था वहां पहले से 40-45 की संख्‍या में युवतियां थी. उनके साथ भी वही व्‍यवहार किया जाता था. पीड़िता ने बताया कि उसे और अन्‍य युवतियों को सऊदी अरब भेजने की तैयारी की जा रही थी.

* भाजपा कार्यकर्ता ने किया हंगामा

परिजनों ने युवती को पुलिस के पास ले जाकर बलात्‍कार का मामला दर्ज करने की मांग की. लेकिन पुलिस ने बहुत देर तक उनकी न सुनी. मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने थाना में जोरदार हंगामा किया. हिंदू कार्यकर्ताओं ने थाना के घेराव किया और थानाध्‍यक्ष के साथ धक्‍का-मुक्‍की भी की. सभी ने युवती के साथ न्‍याय और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें