धनबाद: जिले के 106 सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पेयजल व शौचालय की सुविधा नहीं है. इन स्कूलों में कुल 15 हजार 960 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जिसमें छात्र 7,676 व छात्र 8,284 हैं. ये दो प्रमुख सुविधाओं से अछूते सबसे अधिक 45 स्कूल धनबाद प्रखंड में हैं. झरिया के 37, निरसा व बाघमारा के 11-11, एवं तोपचांची व बलियापुर के एक-एक स्कूल में ये सुविधाएं नहीं हैं.
यह दावा झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की वेबसाइट में 14 जुलाई 2014 को जारी आंकड़े करते हैं. इन सभी स्कूलों बच्चे प्रतिदिन मध्याह्न् भोजन करते हैं, लेकिन बिना पानी के यहां एमडीएम योजना संचालित होना कई सवाल खड़े करता है. वहीं शौचालय के बीना भी स्कूलों की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.
शिक्षक बताते हैं कि किसी तरह आसपास से पानी की व्यवस्था कर काम चलाया जा रहा है. कुछ स्कूलों में तो पानी खरीदा कर काम चलाना पड़ रहा है. बच्चों को शौच जाना होता है तो या तो वे खुले में जाते हैं या उसे छुट्टी दे दी जाती है.
‘‘जिन 106 स्कूलों में पेयजल व शौचालय नहीं हैं, वह पूरा एरिया ड्राई है. चापाकल नहीं लगाया जा सकता है. यहां पानी का कनेक्शन लिया जायेगा. मामले में पीएचडी ने ऐसे स्कूलों की सूची मांगी थी, जिसे जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी.
बांके बिहारी सिंह, डीएसइ सह डीपीओ