पटना: जब तक बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, तब तक इंस्पेक्टर राज खत्म नहीं होगा. सूबे में यदि भाजपा की सरकार बनी, तो यहां व्यापार और उद्योगों का जाल फैलेगा.
ये बातें रविवार को भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहीं. वे पार्टी मुख्यालय में भाजपा व्यावसाय मंच की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करने के लिए सरकार को पैसों की जरूरत होती है. इसका स्नेत व्यापारी हैं. उन्हीं के टैक्स से सरकार का खजाना भरता है. आज बिहार में फिर अराजक स्थिति पैदा हो गयी है और इंस्पेक्टर राज कायम हो गया है. व्यापारी भयाक्रांत हैं. बाहर के व्यापारी और उद्यमी यहां पूंजी निवेश करने को तैयार नहीं हैं.
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि लालू राज में सबसे अधिक यहां के व्यापारी सताये गये. आज फिर वह स्थिति बन गयी है. नैतिकता और सिद्धांत की बातें करनेवाले नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से हाथ मिला लिया है. उपचुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा व्यावसायियों के मन में वर्तमान सरकार के प्रति अविश्वास पैदा हुआ है. उन्होंने सीमा टैक्स व वाणिज्यकर मामले को लेकर कार्यकर्ताओं से आंदोलन की अपील की. मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि व्यावसायियों के समस्याओं के समाधान के लिए मंच कृतसंकल्प है. व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मंच सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा. बैठक में विधान पार्षद डॉ सूरज नंदन कुशवाहा, संजय मयूख, मधुमेश चौधरी, आलोक साह, अभिजीत कश्यप, विनीता मिश्र, पंकज कुमार, अमित कानोडिया, हरि गुप्ता व अमरनाथ श्रीवास्तव मौजूद थे.