19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम का जरा टोली बनेगा आदर्श ग्राम

रांची: नामकुम प्रखंड के जरा टोली गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा. राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने गांव को विकसित करने का जिम्मा लिया है. सांसद श्री नथवाणी ने बताया कि जनजातीय बाहुल्य इस गांव में विकास की किरणों अब तक नहीं पहुंची हैं. जरा टोली का विकास दो चरणों में […]

रांची: नामकुम प्रखंड के जरा टोली गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा. राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने गांव को विकसित करने का जिम्मा लिया है. सांसद श्री नथवाणी ने बताया कि जनजातीय बाहुल्य इस गांव में विकास की किरणों अब तक नहीं पहुंची हैं. जरा टोली का विकास दो चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में गांव में आधारभूत संरचना विकसित की जायेगी.

पीसीसी सड़कें, सिंचाई, बिजली, पेयजल, शिक्षा की सुविधाएं दुरुस्त की जायेगी. किसानों को खेती के लिए डीप बोरिंग, ओवर हेड बोरिंग की सुविधाएं विशेष रूप से दी जायेंगी. इसके साथ ही दूसरे चरण में जनजाति समाज की सांस्कृति और सामाजिक परंपराओं के उत्थान के लिए काम किया जायेगा. धुमकुड़िया, अखरा, मंडई, सरना स्थल, मसना जैसे परिसर को विकसित किया जायेगा. गांव में मौजूद ईसाई कब्रिस्तान को भी बेहतर बनाया जायेगा.

सांसद ने बताया कि गांव में मौजूदा विद्यालय को बेहतर बनाया जायेगा. इसे संसाधन युक्त बनाने का भरसक प्रयास होगा. श्री नथवाणी ने कहा कि जरा टोली के आसपास कई मनमोहक प्राकृतिक स्थल हैं. होरहॉप, चुंदरी जलप्रपात को विकसित कर पर्यटकों के लिए अनुकूल बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह गांव आने वाले दिनों में पर्यटकों का भी दिल जीतेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें