13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम नहीं, जनता चाहती है दिल्ली में जल्द हों चुनाव

आम आदमी पार्टी की जंतर-मंतर पर रैली, बोले केजरीवाल (फ्लैग)त्रचुनाव में जितनी देरी, ‘आप’ की उतनी सीटें बढ़ेंगीत्रमोदी सरकार रिश्वतखोरी रोक दे, तो टमाटर के दाम 25 रुपये तक गिर जायेंगेत्रकांग्रेस के बाद भाजपा से भी बिजली कंपनियों से मिलीभगत हो गयी हैत्रकैबिनेट मीटिंग बुला कर ई-रिक्शावालों के लिए पॉलिसी बनानी चाहिएएजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली में […]

आम आदमी पार्टी की जंतर-मंतर पर रैली, बोले केजरीवाल (फ्लैग)त्रचुनाव में जितनी देरी, ‘आप’ की उतनी सीटें बढ़ेंगीत्रमोदी सरकार रिश्वतखोरी रोक दे, तो टमाटर के दाम 25 रुपये तक गिर जायेंगेत्रकांग्रेस के बाद भाजपा से भी बिजली कंपनियों से मिलीभगत हो गयी हैत्रकैबिनेट मीटिंग बुला कर ई-रिक्शावालों के लिए पॉलिसी बनानी चाहिएएजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली में दोबारा विधानसभा चुनाव की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को जंतर-मंतर पर रैली की. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावों में हार के डर से चुनाव नहीं होने दे रही है. उन्होंने कहा कि ‘आप’ को चुनाव की जल्दी नहीं है, लेकिन जनता जल्द चुनाव चाहती है.उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में चुनाव जितनी देर से होंगे, ‘आप’ को उतना फायदा होगा. अभी चुनाव हुए, तो 40 सीटें जीतेंगे, अक्तूबर में 50 और फरवरी में चुनाव हुए, तो 55 सीटें मिलेंगी. फरवरी में भी चुनाव न हुए, तो भाजपा की हालत वैसी ही होगी, जैसी आम चुनाव में कांग्रेस की हुई.हस्ताक्षर अभियान चलायेंगेकेजरीवाल ने मोदी सरकार को चेतावनी दी कि दिल्ली विधानसभा को एक हफ्ते में भंग नहीं किया गया, तो ‘आप’ घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी. पूरी दिल्ली को केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा कर देगी.राज्यपाल पर जड़े आरोपकेजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग पर भाजपा के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया. कहा कि एलजी साहब कहते हैं भाजपा और कांग्रेस के एमएलए चुनाव नहीं चाहते. एलजी का कंट्रोल मोदी सरकार के हाथ में है.विधायकों को तोड़ने का आरोपकेजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के लिए सेटिंग हो गयी थी. छह विधायक भाजपा में जानेवाले थे. 20-20 करोड़ का दहेज तय हुआ था, लेकिन ‘आप’ ने यह शादी तुड़वा दी. ‘आप’ के 15 विधायकों को भी तोड़ने की कोशिश की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें