सूरत. लोकप्रिय हास्य टीवी कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ अब हफ्ते में दो के बजाय एक ही बार दिखाया जायेगा क्योंकि इसके प्रस्तोता और प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अब अपने फिल्म करियर पर ध्यान देना चाहते हैं. कपिल हाल में यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बैंक चोर’ से अलग हुए थे.कपिल के इस टीवी कार्यक्रम में कपिल समेत कई दूसरे सदस्य दर्शकों का मनोरंजन करते हैं और अलग-अलग बॉलीवुड सेलीब्रिटी भी अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए इसका हिस्सा बनते हैं.हास्य कलाकार ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे फिल्मों के प्रस्ताव मिले थे और मैं उन्हें स्वीकार नहीं कर सका क्योंकि मुझे लगा कि मेरा कार्यक्रम मेरी प्राथमिकता है. इसने मुझे इतने कम समय में घर-घर में लोकप्रिय बना दिया. लेकिन एक कलाकार के तौर पर अलग-अलग तरह के काम कर मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा, अगर मैंने कार्यक्रम को हफ्ते में दो दिन दिखाना जारी रखा तो मैं फिल्में नहीं कर पाऊंगा. मैं इसे हफ्ते में एक बार करने की कोशिश करूंगा, ताकि मैं फिल्मों की शूटिंग के लिए समय निकाल सकूं. हाल में कार्यक्रम ने अपनी 100 कडि़यां पूरी कीं और कपिल ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि कार्यक्रम इतने लंबे समय तक चलेगा. उन्होंने कहा कि यह एक सपने जैसा है. कपिल अमिताभ बच्चन के टीवी कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति 8’ के ग्रैंड प्रीमियर में मेहमान के तौर पर हिस्सा लेने सूरत आये थे.
अब हफ्ते में एक ही बार दिखेगा ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’
सूरत. लोकप्रिय हास्य टीवी कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ अब हफ्ते में दो के बजाय एक ही बार दिखाया जायेगा क्योंकि इसके प्रस्तोता और प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अब अपने फिल्म करियर पर ध्यान देना चाहते हैं. कपिल हाल में यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘बैंक चोर’ से अलग हुए थे.कपिल के इस टीवी कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement