मेहमानी पर आये थे भगेया गांवबारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थेकैप्शन …घायल विकास.प्रतिनिधि, बालूमाथबालूमाथ थाना अंतर्गत भगेया ग्राम में महेंद्र उरांव (13 वर्ष) व अशोक उरांव (11 वर्ष) की मौत वज्रपात से हो गयी. जबकि विकास उरांव (12 वर्ष) घायल हो गया. घटना के संबंध में भगेया ग्राम निवासी हीरालाल उरांव ने बताया कि मौसेरे भाई महेंद्र उरांव (पिता रमे उरांव, चटी नदी लपरा) व अशोक उरांव (पिता सुरजा उरांव, ग्राम रलिया, चंदवा) व उनका भांजा मेहमानी पर उनके घर आये थे. खाना खाकर सभी लोग खेत में रोपा करने चले गये. इसी दौरान तेज बारिश होने पर महेंद्र, अशोक व उनका पुत्र विकास एक बर के पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी बीच वज्रपात हुआ. तीनों बच्चे वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गये. आनन-फानन में तीनों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने महेंद्र उरांव व अशोक उरांव को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर बालूमाथ पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. विकास का इलाज बालूमाथ अस्पताल में चल रहा है. राजद प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर यादव ने मृतक के आश्रित को सरकारी प्रावधान के तहत शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है.
वज्रपात से दो किशोर की मौत, एक घायल
मेहमानी पर आये थे भगेया गांवबारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थेकैप्शन …घायल विकास.प्रतिनिधि, बालूमाथबालूमाथ थाना अंतर्गत भगेया ग्राम में महेंद्र उरांव (13 वर्ष) व अशोक उरांव (11 वर्ष) की मौत वज्रपात से हो गयी. जबकि विकास उरांव (12 वर्ष) घायल हो गया. घटना के संबंध में भगेया ग्राम निवासी हीरालाल उरांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement