भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल दौरे पर रवाना हो रहे हैं. 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का नेपाल का पहला द्विपक्षीय दौरा है.
नेपाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन हुआ है. इस वजह से बिहार के नेपाल से लगे सीमावर्ती ज़िलों में बाढ़ का ख़तरा पैदा हो गया है.
ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच संघर्ष थमता नज़र नहीं आ रहा है. इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को हमलों की क़ीमत चुकानी पड़ेगी.
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी में फ़ाइनल मुक़ाबला होगा.
23 जुलाई से शुरू हुए राष्ट्रमंडल खेलों का 3 अगस्त को समापन हो रहा है. स्थानीय समयानुसार रात 8.30 बजे समापन समारोह आयोजित होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)