फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में अंकित तिवारी चार गानों को फ्री में कंपोज करेंगे. जी हां विद्या बालन और इमरान हाशमी की फिल्म के लिए अंकित तिवारी फ्री में गाएंगे. ‘एक विलन’ के ट्रैक हिट होने के बाद उन्होंने अंकित को अप्रोच किया.
सूत्रों ने बताया कि मोहित सितंबर में ‘हमारी अधूरी कहानी’ की शूटिंग करने वाले हैं. उन्होंने अंकित से कहा कि विद्या और इमरान की फिल्म के लिए वह कुछ स्पेशल चाहते हैं. मोहित को पता चला कि अंकित उनके लिए फ्री में गाने को तैयार हैं, तो उन्हें भी अचंभा हुआ. मोहित के लिए अंकित की तरफ से यह गिफ्ट ही है.
अंकित ने बताया, ‘मोहित मेरा अच्छा दोस्त है. मैं ‘हमारी अधूरी कहानी’ का म्यूजिक कंपोज कर रहा हूं. इसकी स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है. इसमें मेरा म्यूजिक एकदम फिट बैठेगा.’
इस फिल्म को लेकर इमरान हाशमी भी एक्साईटिड है क्योंकि उन्हें लगता है ये उन्हीं की प्रेमकहानी पर आधारित है.