भागलपुर : रेलवे की लापरवाही से सभी ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक्सप्रेस ट्रेनों की बात छोड़ दे तो लोकल ट्रेन भी घंटों विलंब से चल रही है.
शनिवार को गरीब रथ भागलपुर विलंब से पहुंची व विलंब से ही दिल्ली के लिए खुली. दिल्ली से आने वाली 22406 डाउन गरीब रथ पांच घंटे देरी से शाम 4.30 बजे भागलपुर पहुंची, इसके पहुंचने का समय सुबह 11.30 बजे है. देरी से पहुंचने के कारण हर डिब्बे की साफ-सफाई भी नहीं हो सकी. आधा-अधूरी सफाई के साथ 4.30 घंटे विलंब से गरीब रथ शाम छह बजे दिल्ली के लिए खुली, इसके खुलने का समय अपराह्न् 1.30 बजे है.
साहेबगंज पटना दानापुर इंटरसिटी भी देरी से भागलपुर पहुंची, इसके पहुंचने का समय शाम चार बजे है. यह ट्रेन शाम चार बजे साहेबगंज से नहीं खुली थी. भागलपुर, सुल्तानगंज होकर गोरखपुर जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन भी देरी से भागलपुर से खुली. साहेबगंज रामपुर हाट गया पैसेंजर भी देरी से भागलपुर पहुंची. जमालपुर मालदा इंटरसिटी भी देरी से पहुंची.
एसी छोड़ और किसी डिब्बे में राहत नहीं . अप व डाउन की ट्रेनें शनिवार को यात्रियों से खचाखच भरी रही. सीट से कई गुना ज्यादा यात्रियों के कारण डिब्बे में पैर रखने की जगह तक नहीं था. एसी को छोड़ किसी भी डिब्बे में यात्रियों को राहत नहीं मिल रही थी.