Advertisement
दो सगी बहनों की हत्या
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के महमदा गांव के पास दरधा नदी से दो महिलाओं के शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. दोनों की गला दबा कर हत्या के बाद शवों को नदी में फेंक दिया गया था. उनके गले में रस्सी का निशान पाया गया है. उनकी पहचान सगी बहनों पूनम देवी व सुगिया देवी […]
फुलवारीशरीफ : गौरीचक के महमदा गांव के पास दरधा नदी से दो महिलाओं के शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. दोनों की गला दबा कर हत्या के बाद शवों को नदी में फेंक दिया गया था.
उनके गले में रस्सी का निशान पाया गया है. उनकी पहचान सगी बहनों पूनम देवी व सुगिया देवी के रूप में की गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात शौच करने निकली दोनों बहनें लापता हो गयी थीं. पूनम देवी के ससुर ने शनिवार की सुबह गौरीचक थाने में सनहा दर्ज कराया था.
सुगिया देवी बड़ी व पूनम छोटी थी. पूनम की शादी दो साल पहले उपेंद्र पासवान (कसौली गांव, गौरीचक) के विकलांग पुत्र अंशु से हुई थी. सुगिया की शादी आठ साल पहले अरवल के विक्की से हुई थी. दोनों का मायका अरवल के करौना में है. परिजनों को शक है कि दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या की गयी है.
थानेदार के मुताबिक सतौली बिंदौली गांव निवासी अंशु पासवान की पत्नी पूनम देवी के घर किंजर निवासी विक्की पासवान की पत्नी सुगिया देवी आयी थी. विक्की व अंशु रिश्ते में साढू लगते हैं. पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया हत्या गला दबा कर की गयी प्रतीत होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement