कोडरमा : रांची-पटना मुख्य मार्ग पर एसपी आवास के पास शुक्रवार रात 11.30 बजे ट्रक -ऑटो की सीधी टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी. कोडरमा के जलवाबाद निवासी तीनों युवक ऑटो पर सवार थे.
ऑटो चालक शंकर साव ने कूद कर जान बचायी. दुर्घटना में मरे 20 वर्षीय सूरज वर्णवाल (पिता स्व प्रवीण वर्णवाल), 25 वर्षीय दीपक कुमार साव (पिता महावीर साव) व 22 वर्षीय जिशान आलम (पिता सुजाउद्दीन) कोडरमा थाना क्षेत्र के जलवाबाद निवासी थे. घटना के बाद वाहन लेकर भाग रहे ट्रक चालक बरेली (यूपी) के सलीक अहमद को डोमचांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, जिशान आलम के बहनोई शुक्रवार की रात ट्रेन से कोडरमा आ रहे थे.