19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की हितैषी है केंद्र सरकार : मोदी

संवाददाता. कोलकाताकेंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) सरकार गरीबों की हितैषी है. देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए गरीबों के लिए उदार नीति के साथ-साथ व्यापार के विकास पर भी ध्यान देना होगा. गरीबों का विकास तभी होगा, जब व्यापार का विकास होगा. ये बातें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील […]

संवाददाता. कोलकाताकेंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (एनडीए) सरकार गरीबों की हितैषी है. देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए गरीबों के लिए उदार नीति के साथ-साथ व्यापार के विकास पर भी ध्यान देना होगा. गरीबों का विकास तभी होगा, जब व्यापार का विकास होगा. ये बातें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने शनिवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक आमसभा के दौरान कहीं.उन्होंने कहा कि राजस्व बनाने के लिए गरीबों की हितैषी सरकार को व्यापार अनुकूल सरकार भी होना पड़ेगा. सरकार व्यापार के अनुकूल कार्य करेगी, तो राजस्व की आमद होगी. इसी राजस्व से गरीबों का भला होगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों की हितैषी सरकार यदि व्यापार को बढ़ावा नहीं देती, तो बेकार है. मोदी ने कहा कि बंगाल और बिहार दोनों राज्यों में जनसंख्या अधिक है. यहां जमीन बहुत बड़ी समस्या है. उन्होंने बंगाल और बिहार सरकार से आग्रह किया कि वे जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन के लिए मिल कर कार्य करें. इस योजना से दोनों राज्यों को कम कीमत पर प्राकृतिक गैस मिलेगा, जिससे दोनों राज्यों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का गेट-वे है. इसलिए बौद्धिक पर्यटन स्थलों का विशेष सर्किट बना कर दोनों राज्यों के पर्यटन विभाग इससे लाभ कमा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें