13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी वर्गों से राय लेकर बनेगा घोषणा पत्र : सरयू

भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में संयोजक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राय ने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र समाज के सभी वर्गों से विचार-विमर्श कर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि व्यवसायी, शिक्षक, असंगठित […]

भाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा घोषणा पत्र समिति की बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में संयोजक सरयू राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राय ने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र समाज के सभी वर्गों से विचार-विमर्श कर बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि व्यवसायी, शिक्षक, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, व्यापार से जुड़ी संस्था एवं छोटी-छोटी उपसमितियों के माध्यम से विचार एकत्रित करने का काम पार्टी करेगी. कमेटी के सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि घोषणा पत्र मात्र वादों का पुलिंदा न हो, बल्कि जनता से किया हुआ वायदा हो. इसे सरकार बनने पर जनहित में लागू किया जा सके. उन्होंने सामाजिक विकास, आर्थिक विकास, विकास की नयी अवधारणाओं को धरातल पर उतार कर समाज के सभी वर्गों के हित चिंता की बात पर बल दिया. बैठक में इस बात पर सहमति बनी की छह मोरचा अध्यक्षों से संबंधित तथ्य जुटा कर घोषणा पत्र में समाहित किया जायेगा. बैठक में लुइस मरांडी, दीपक प्रकाश, सांसद सुनील कुमार सिंह, हेमलाल मुर्मू, कुमार विशाल, प्रेम सिंह, सीमा शर्मा, महेश पोद्दार, कमल भगत, बड़कुवंर गगराई एवं प्रदीप सिन्हा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें