रोटरी दामोदर वैली का 16वां पदस्थापना समारोह संपन्नफोटो फाइल 2आर-दीप जला कर पदस्थापना समारोह का उदघाटन करते अतिथि.रामगढ़. रोटरी दामोदर वैली का 16वां पदस्थापना समारोह होटल ला मारिटल के सभागार में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी के पीडीजी अजय छाबड़ा उपस्थित थे. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि पीडीजी अजय छाबड़ा व सह जिलापाल धनंजय माणेक, नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव रूपेश गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष दीप दत्ता ने दीप जला कर संयुक्त रूप से किया. समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश अग्रवाल व सचिव रूपेश गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया. मौके पर पीडीजी अजय छाबड़ा ने कहा कि रोटरी उद्देश्य के साथ सेवा कर रहा है. उन्होंने कहा कि सेवा के क्षेत्र में रोटरी की पहचान विश्वस्तरीय है. निवर्तमान अध्यक्ष दीप दत्ता ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. श्री दत्ता ने बताया कि इस सत्र में उनके सहयोगी सचिव विकास को श्रेष्ठ सचिव, गुरमीत सिंह पलाहा को सर्वश्रेष्ठ रोटेरियन, सुभाष जैन को सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति अवार्ड तथा पीएन तिवारी व डॉ राजीव गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ परियोजना निदेशक का अवार्ड दिया गया है. मौके पर नये अध्यक्ष उमेश अग्रवाल व सचिव रूपेश गुप्ता ने अपने भावी कार्यक्रमों को लोगों के समक्ष रखा. समारोह में क्लब के छह चार्टर सदस्य भाष्कर दत्ता, सुभाष जैन, आनंद सर्राफ, डॉ राजीव गुप्ता व गुरमीत सिंह पलाहा को सम्मानित किया गया. सामरोह को चार्टर अध्यक्ष भाष्कर दत्ता ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण व कार्यक्रम संचालन सुभाष जैन और धन्यवाद ज्ञापन पीएन तिवारी ने किया. समारोह में धनंजय माणेक, ममता अग्रवाल, गुप्तेश सिन्हा, दुर्गा प्रसाद सिंह,विकास अग्रवाल, प्रवीण राजगढि़या, राजकुमार अग्रवाल, अमर अग्रवाल, पीएन तिवारी, सुबोध पांडेय, पंकज तिवारी, अरुण राय, कमलेश्वर सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, विनोद मित्तल, शालू जैन, नीलांजन दत्ता, रंजीत सिन्हा, डा एके बेरलिया, राधेश्याम अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. क्लब के 92 सदस्यों को दिलायी गयी शपथसमारोह के दौरान रोटरी दामोदर वैली के कुल 92 नये सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलायी गयी. इसमें पांच महिला सदस्य भी शामिल हैं. नये सदस्यों में अमित सिन्हा, अमित साहू, आशीष दास, रवि अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रभात पोद्दार, मनोज मंडल, सुमन अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, विनिता गुप्ता, विजय अग्रवाल प्रमुख थे.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने संभाला पदभार
रोटरी दामोदर वैली का 16वां पदस्थापना समारोह संपन्नफोटो फाइल 2आर-दीप जला कर पदस्थापना समारोह का उदघाटन करते अतिथि.रामगढ़. रोटरी दामोदर वैली का 16वां पदस्थापना समारोह होटल ला मारिटल के सभागार में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी के पीडीजी अजय छाबड़ा उपस्थित थे. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि पीडीजी अजय छाबड़ा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement