राकांपा का जनसभा, कमलेश सिंह ने संबोधित कियामोहम्मदगंज(पलामू). राकांपा नेता व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने स्थानीय साप्ताहिक हाट के मैदान में जन सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता राकांपा के प्रखंड अध्यक्ष ज्याउद्दीन खां व संचालन रामबालक साहू ने किया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में कई विकास की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकीं. उन्होंने कहा कि छह माह और सरकार रह जाती, तो मोहम्मदगंज क्षेत्र में स्टील फैक्टरी, जीरो आरडी नहर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अनेक सुविधाएं होती. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो जपला को जिला, जीरो आरडी का निर्माण, मोहम्मदगंज हैदरनगर में डिग्री कॉलेज सहित स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद- हरिहरगंज क्षेत्र राज्य में अव्वल रहे इसका वे हमेशा प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता बहादुर है. बहादुर इतिहास पढ़ते नहीं इतिहास गढ़ते हैं. आने वाले दिनों में हुसैनाबाद की जनता इतिहास गढ़ने का काम करेगी. श्री सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा में उन्होंने अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया है. उन्होंने कहा कि गरीबों का आंसू पोंछने वाले कभी पराजित नहीं होते. उन्होंने आह्वान किया कि वह गांव स्तर पर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें. कार्यक्रम को गणेश राम, अनिल चंद्रवंशी, फारुखअहमद उर्फ कालिया, अजीत कुमार सिंह, मंदीप राम, सैयद वसीम अहमद, जगदीश शर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
गरीबों की आंसू पोंछनेवाले पराजित नहीं होते
राकांपा का जनसभा, कमलेश सिंह ने संबोधित कियामोहम्मदगंज(पलामू). राकांपा नेता व पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने स्थानीय साप्ताहिक हाट के मैदान में जन सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता राकांपा के प्रखंड अध्यक्ष ज्याउद्दीन खां व संचालन रामबालक साहू ने किया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement