हजारीबाग. सदर प्रखंड के चुरचू व सिंदूर गांव में लगे 10 अवैध क्रशरों को सदर एसडीओ जुगनू मिंज ने ध्वस्त करा दिया. इन क्रशरों के पास पत्थर रखने के स्टॉक का लाइसेंस नहीं है. दो अगस्त को सदर एसडीओ जुगनू मिंज, डीएसपी अरविंद सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अनंत कुमार, इचाक बीडीओ व सीओ, डीटीओ और करीब 100 पुलिस के जवान 5.45 बजे सुबह चुरचू पहुंचे. इस गांव में नौ क्रशर लगे हैं. जांच-पड़ताल के दौरान पांच क्रशर अवैध पाये गये. जिसे एसडीओ के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया. इसके बाद जांच टीम सिंदूर गांव पहुंची. वहां पर 14 क्रशरों के कागजात की जांच की गयी. इसमें पांच क्रशर के पास पत्थर रखने के स्टॉक व अन्य कागजात उपलब्ध नहीं थे. एसडीओ के आदेश के बाद तीन क्रशरों को भी तोड़ दिया गया. जिनका क्रशर टूटा : चुरचू गांव के महेंद्र प्रसाद (पिता युगल महतो), अलाउद्दीन मियां (पिता नबी मियां), अनूप मेहता (पिता नर्सिंग मेहता), प्रभु देव कुमार (पिता बद्री प्रसाद मेहता), आलोक कुमार मेहता (पिता काशी प्रसाद मेहता), महेश कुमार (पिता धनु महतो), सिंदूर के विपिन कुमार मेहता (पिता गौरी प्रसाद मेहता), बोंगा के रामकुमार मेहता (पिता स्व केदार महतो), सूरजपुरा के विजय कुमार (पिता राधेश्याम प्रसाद मेहता), सिंदूर के दिनेश मेहता (पिता भुवनेश्वर महतो) का क्रेशर शामिल है.कार्रवाई जारी रहेगी : अवैध क्रशर चलाने वाले मालिकों पर कार्रवाई शुरू की गयी है. यह आगे भी जारी रहेगा. अवैध क्रशरों की वजह से वातावरण काफी प्रदूषित हो रहा है.
लीड…चुरचू व सिंदूर में 10 अवैध क्रशर ध्वस्त
हजारीबाग. सदर प्रखंड के चुरचू व सिंदूर गांव में लगे 10 अवैध क्रशरों को सदर एसडीओ जुगनू मिंज ने ध्वस्त करा दिया. इन क्रशरों के पास पत्थर रखने के स्टॉक का लाइसेंस नहीं है. दो अगस्त को सदर एसडीओ जुगनू मिंज, डीएसपी अरविंद सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अनंत कुमार, इचाक बीडीओ व सीओ, डीटीओ और करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement