14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के रवि माउंटेनिंग में करेंगे अगुवाई

रांची. राजधानी के युवा माउंटेनर रवि राज (26) अल्पाइन स्टाइल माउंटनीरिंग अभियान सह प्रशिक्षण में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह पर्वतारोहण अभियान 10 अगस्त से तीन सितंबर तक इंडियन माउंटनीरिंग फाउंडेशन की ओर से आयोजित होगा. रवि सीएन लॉ कॉलेज, नामकुम के छठवें सेमेस्टर के छात्र हैं. बड़ा शिगरी (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होने वाले […]

रांची. राजधानी के युवा माउंटेनर रवि राज (26) अल्पाइन स्टाइल माउंटनीरिंग अभियान सह प्रशिक्षण में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह पर्वतारोहण अभियान 10 अगस्त से तीन सितंबर तक इंडियन माउंटनीरिंग फाउंडेशन की ओर से आयोजित होगा. रवि सीएन लॉ कॉलेज, नामकुम के छठवें सेमेस्टर के छात्र हैं. बड़ा शिगरी (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होने वाले इस अभियान में भारत सहित विदेश के 50 माउंटेनर हिस्सा लेंगे. इसमें युवा माउंटेनर की क्षमता को बढ़ाया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही नयी तकनीक की जानकारी देंगे. बड़ा शिगरी (52 किमी) भारतीय हिमालय क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है. इस ग्लेशियर पर कई चोटी है, जिसकी ऊंचाई छह हजार मीटर से अधिक है. इस अभियान के दौरान पर्वतारोही छह चोटी के लिए प्रयास करेंगे. इसका चयन तकनीकी और शारीरिक क्षमता को देखते हुए किया जायेगा. रवि राज के पास 6290 मीटर ऊंची चोटी का रिकॉर्ड है. यह सफलता उन्होंने क्लाइंबथॉन-2013 में टीम के 12 सदस्यों के साथ हासिल की थी. रवि कहते हैं कि माउंटनीरिंग बहुत ही चैलेंजिंग और महंगा खेल है. वह लगातार चार वर्षों से पर्वतारोहण अभियान में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें