25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन बनता जा रहा है पुरुषों पर बलात्कार का आरोप मढ़ना:शिवसेना

मुंबई : अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाने वाली शिवसेना ने एक बार फिर अपने मुखपत्र सामना में बेबाक टिप्पणी की है. सामना के संपादकीय में डीआईजी का बचाव करते हुए लिखा गया है कि बलात्कार का आरोप लगाना आज फैशन बन गया है. एक मॉडल के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के […]

मुंबई : अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जानी जाने वाली शिवसेना ने एक बार फिर अपने मुखपत्र सामना में बेबाक टिप्पणी की है. सामना के संपादकीय में डीआईजी का बचाव करते हुए लिखा गया है कि बलात्कार का आरोप लगाना आज फैशन बन गया है.

एक मॉडल के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप का सामना कर रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील पारस्कार के समर्थन में उतरते हुए शिवसेना के मुखपत्र में यह लिखा गया है कि जब बलात्कार हुआ था उस वक्त शिकायत क्यों नहीं दर्ज करायी गयी थी.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा है रसूखदार सोसायटी में प्रचार के लिए पुरुषों पर छेड़छाड़ और बलात्कार के आरोप बढ़ रहे हैं. यह लगभग फैशन बन गया है. शिवसेना ने कहा, उन्होंने पुलिस बल में इतने साल सेवाएं दीं और अब एक मॉडल ने डीआईजी सुनील पारस्कर पर बलात्कार का आरोप लगा दिया. वह रातों-रात खलनायक बन गये. निजी दुश्मनी भुनाने के लिए ऐसे आरोप अच्छे हथियार बन गये हैं.

सामना में कहा गया है शर्मनाक निर्भया हादसे के बाद नए कानून बनाये गये. लेकिन क्या बलात्कार के मामले कम हुए ? मुखपत्र में कहा गया है जब सच सामने आना है, तब आयेगा. लेकिन तब तक मीडिया ट्रायल जारी रहेगा और आरोपी का मनोबल गिर जायेगा. संपादकीय में कहा गया है देश के सभी कानून महिलाओं का पक्ष लेते हैं, ऐसे में कोई भी, किसी के भी खिलाफ किसी भी तरह का आरोप लगा सकता है.

न्याय प्रणाली को अपनी आंखें खोलनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि बेकसूर लोगों को न्याय मिले. शिवसेना के मुखपत्र में डीआईजी के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाने के मॉडल के इराद पर सवाल उठाते हुए कहा गया है कि दोनों के बीच अब तक सब ठीक चल रहा था.

मुखपत्र में कहा गया है मॉडल की पृष्ठभूमि क्या है? उसने अचानक बलात्कार का आरोप कैसे लगा दिया जबकि उनके बीच अब तक सब ठीक चल रहा था? यह सवाल आम आदमी के दिमाग में आ रहे हैं लेकिन लगता है कि पुलिस की जांच में इसकी अनदेखी की जा रही है.

इसमें मामला दर्ज करने में विलंब पर सवाल करते हुए कहा गया है कि जिस महिला को यह प्रताडना मिली हो, वह न्याय पाने के लिए इतना इंतजार नहीं करेगी. शिवसेना ने कहा मॉडल ने छह माह बाद आरोप दर्ज कराये. हमें याद करना होगा कि शक्ति मिल में हुई बलात्कार की घटना के बाद पीडि़त ने कुछ ही घंटे में अपनी शिकायत दर्ज करायी थी. कोई भी महिला अपने साथ यह अमानवीय सलूक एक मिनट भी बर्दाश्त नहीं करेगी. वह तत्काल शिकायत दर्ज करायेगी. पार्टी ने यह भी कहा कि मामले के तथ्यों को जितनी जल्दी हो, जनता के सामने लाना चाहिए.

मॉडल रेप केस मामले में पुलिस कर सकती है पूनम से पूछताछ

न्यूड हो जाना पूनम के लिए आम बात!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें