मुंबई. रितिक रौशन ने अपनी आने वाली फिल्म बैंग बैंग के टीजर रिलीज से हर जगह धूम मचा दी है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन की सिर्फ एक झलक ने लोगों का दिल जीत लिया है. रितिक ने फिल्म में भयंकर स्टंट किये हैं जिनमें से एक पानी में भी स्टंट है जिसे फ्लाईबोर्ड स्टंट के नाम से जाना जाता है. दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड में रितिक ऐसे पहले अभिनेता बन गये हैं जिन्होंने ये स्टंट किया है. इससे पहले ये स्टंट बॉलीवुड में कभी किसी के द्वारा नहीं आजमाया गया है. रितिक को इस एक्शन अवतार में देखने के लिए उनके प्रशंसक और भी ज्यादा उत्सुक हो गये हैं. जाहिर सी बात है, जब उनके कुछ पलों के टीजर ने यह कमाल कर दिखाया है तो पूरी फिल्म कितनी जोरदार होगी! बैंग बैंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में रितिक के साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. यह फिल्म दो अक्तूबर को रिलीज होने वाली है.
फ्लाईबोर्ड स्टंट करने वाले रितिक पहले अभिनेता
मुंबई. रितिक रौशन ने अपनी आने वाली फिल्म बैंग बैंग के टीजर रिलीज से हर जगह धूम मचा दी है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन की सिर्फ एक झलक ने लोगों का दिल जीत लिया है. रितिक ने फिल्म में भयंकर स्टंट किये हैं जिनमें से एक पानी में भी स्टंट है जिसे फ्लाईबोर्ड स्टंट के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement