स्टार पावर प्रश्न : क्या मुझे विदेश जाने का अवसर मिलेगा? अगर विदेश जाने का योग है, तो कब तक? उपाय भी बतायें. शांतनु बनर्जी, जमशेदपुरउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार मई 2015 तक विदेश यात्रा का प्रबल योग है. प्रतिदिन सूयार्ेदय के समय सूर्य को नमस्कार करें. विधिपूर्वक पीला पुखराज-6-7 रत्ती, माणिक्य-5-6 रत्ती धारण करें.प्रश्न : लव मैरेज होगा या अरेंज मैरेज? शादी कब तक होगी? विवाह के बाद जीवन कैसा रहेगा? लवली कुमारी, रांचीेउत्तर : आपकी जन्म कुंडली में लव मैरेज का योग नहीं है. इसलिए अरेंज विवाह होने की संभावना अधिक है. आप मांगलिक हैं. विवाह का योग विलंब से है. अत: विवाह के लिए आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. विवाह जन्म कुंडली मिला कर करना चाहिए.प्रश्न : पिछले 4 वषार्ें से आर्थिक रूप से बहुत परेशान हूं. नौकरी में प्रमोशन भी नहीं हो पा रहा है. स्वास्थ्य अच्छा नहीं है. उपाय बतायें. दिवाकर सिंह, रांची उत्तर : आप पर शनि की साढे साती चल रही है. इस कारण आपको परेशानी हो रही है. आप हर शनिवार, मंगलवार को श्रीहनुमान जी का दर्शन-पूजन करें. नियमति हनुमान चालिसा का पाठ करें. अफगानी लार्जवर्त-8 रत्ती और पन्ना-5 रत्ती की अंगूठी बनवा कर पूजा प्राण प्रतिष्ठा करवा कर शनिवार सूर्यास्त के बाद धारण करें. चार नवंबर 2014 के बाद आपकी स्थिति में सुधार होगा.प्रश्न : काफी प्रयास के बाद भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता नहीं मिल रही है. शरीर-स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता. हमेशा सिर में दर्द रहता है. पाय बतायें. अमित कुमार चौधरी, बोकारो उत्तर : आपकी जन्म कुंडली में लग्न कन्या है और लग्नेश स्वयं लग्न में बैठा है. लग्न में सूर्य व केतु के पाप मध्यत्व में है. आप रविवार का व्रत करें. सूर्य को जल चढ़ायें. सूर्य के मंत्र का जाप करें. जहां तक प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का प्रश्न है, आप प्रयास करें. नवंबर 2014 के बाद अवश्य सफलता मिलेगी. प्रश्न : मैं सरकारी जॉब की तैयारी कर रही हूं. मुझे जॉब मिलने का योग है या नहीं? सृष्टि बरहा, चाईबासाउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार कठिन परिश्रम-प्रयत्न से सरकारी जॉब मिलने का योग है.प्रश्न : मेरा भाग्योदय कब तक होगा? नौकरी होने का योग है या नहीं? प्रीति, रांची उत्तर : अगले वर्ष 23 मार्च के बाद भाग्योदय होने का योग है. नौकरी के लिए ग्रहयोग अनुकूल नहीं है.प्रश्न : मेरा पीजी की पढ़ाई पूरी हो पायेगी या नहीं? मुझे नौकरी का योग है या नहीं? विष्णु गुप्ता, रांची उत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार पीजी की पढ़ाई अवश्य पूरी होगी. नौकरी होने का योग है.प्रश्न : मैं दो वषार्ें से बैंकिंग की तैयारी कर रही हूं. सफलता नहीं मिल रही है. मुझे नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी या नहीं? अनुश्री कुमारी, रांची उत्तर : आपकी कुडंली के अनुसार 18 अक्तूबर 2014 से समय आपके पक्ष में आ रहा है. इसके बाद नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलने का योग है. आप मंगलवार व्रत और मां दुर्गा की उपासना करें.प्रश्न : मैं एक लड़का से प्यार करती हूं. उससे मेरी शादी होने का योग है या नहीं? प्रियंका कुमारी, रांची उत्तर : आपकी ग्रहिस्थति के अनुसार प्रेम विवाह में उलझन का योग है.
BREAKING NEWS
आपकी समस्या व ज्योतिषीय समाधान
स्टार पावर प्रश्न : क्या मुझे विदेश जाने का अवसर मिलेगा? अगर विदेश जाने का योग है, तो कब तक? उपाय भी बतायें. शांतनु बनर्जी, जमशेदपुरउत्तर : आपकी ग्रह स्थिति के अनुसार मई 2015 तक विदेश यात्रा का प्रबल योग है. प्रतिदिन सूयार्ेदय के समय सूर्य को नमस्कार करें. विधिपूर्वक पीला पुखराज-6-7 रत्ती, माणिक्य-5-6 रत्ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement