11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी-बिहार को लेकर अब भाजपा नेता विजय गोयल का विवादास्पद बयान

नयी दिल्लीः महाराष्ट्र और असम जैसे राज्यों में यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ विवादास्पद बयान के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी एक नेता ने इन राज्यों के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय गोयल ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि दिल्ली की समस्या के समाधान […]

नयी दिल्लीः महाराष्ट्र और असम जैसे राज्यों में यूपी-बिहार के लोगों के खिलाफ विवादास्पद बयान के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी एक नेता ने इन राज्यों के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय गोयल ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि दिल्ली की समस्या के समाधान के लिए बिहार-यूपी से आने वाले प्रवासियों के प्रवाह पर रोक लगाने की जरूरत है.

गोयल के इस बयान से बवाल शुरु हो गया है. एक ओर जहां यूपी-बिहार के लोगों ने इस पर क़डी आपत्ति जतायी है वहीं विपक्ष ने इस बयान का जोरदार विरोध किया है.हालांकि गोयल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड-मरोडकर पेश किया गया है.

गोयल ने कहा कि दिल्ली में हर दिन एक नया प्रवासी आता है. वे अधिकांश बिहार और यूपी से होते हैं. वे यहां इसलिए आते हैं क्योंकि उन्हें अपने राज्य में रोजगार का अवसर नहीं मिलता. उन्होंने आगे कहा कि ये प्रवासी शुरु में झुग्गियों में रहते हैं, जो बाद में अवैध कॉलोनी बन जाती है. अगर हमें दिल्ली की समस्या का समाधान करना है, तो हमें प्रवासियों के प्रवाह को रोकना होगा. गोयल ने प्रवासियों को रोकने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की शाखा अन्य राज्यों में खोलने का भी सुझाव दिया.

विजय गोयल के इस बयान का कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि विजय गोयल दिल्ली के राज ठाकरे बनने की कोशिश कर रहे हैं जो उचित नहीं हैं. पार्टी नेता महाबल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं है जो ये तय करे कि कौन यहां रहेगा और कौन नहीं.

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर इस बयान पर विरोध जताया है.

गौरतलब है कि इसके पहले मनसे के राजठाकरे यूपी-बिहार को लेकर विवादास्पद बयान देते रहें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें