बोकारो: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अमिताभ कुमार ने न्यायालय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े चास अनुमंडल क्षेत्र के विधिक सहायता केंद्र के सभी पारा लीगल वोलेंटियर, निरीक्षक, अधिवक्ता आदि उपस्थित थे.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि आगामी 26 से 30 अगस्त तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. मेगा लोक अदालत का व्यापक स्तर पर गांव में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया.
प्री-लिटिगेशन से संबंधित मामलों को मेगा लोक अदालत में लाना है. विधिक सहायता केंद्र में लगे शिकायत पेटी को महीने में एक बार खोल कर उसमें आयी शिकायतों को डीएलएसए के कार्यालय में जमा करना है. पारा लीगल वोलेंटियर को अपने क्षेत्र में हर हाल में दो बार विधिक जागरूकता शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है.