19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव ने कैबिनेट से बिना सलाह किये श्रीलंका भेजी थी सेना : नटवर सिंह

नयी दिल्‍ली: कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को लेकर खुलासा करने वाले पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अब एक और विवाद उत्पन्न करने वाला बयान दे दिया है. इस बार उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर कुछ अहम खुलासा किया है. नटवर सिंह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कैबिनेट से […]

नयी दिल्‍ली: कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को लेकर खुलासा करने वाले पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अब एक और विवाद उत्पन्न करने वाला बयान दे दिया है. इस बार उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर कुछ अहम खुलासा किया है.

नटवर सिंह ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कैबिनेट से बिना विचार किये श्रीलंका में शांति सेना भेजी थी. नटवर सिंह ने यह दावा अपनी आत्मकथा में किया है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को इस बारे में गलत सलाह दी गई थी. उन्‍होंने कहा कि राजीव गांधी की श्रीलंका की नीति का अंत उनकी हत्‍या के रूप में हुआ.

गौरतलब हो कि नटवर सिंह ने अपनी आत्‍मकथा के हवाले से खुलासा किया है कि सोनिया गांधी ने अपने बेटे और कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के एतराज के बाद प्रधानमंत्री नहीं बनी थीं. उन्‍होंने बताया कि राहुल गांधी को अपनी मां की हत्‍या की आशंका थी इसी कारण से उन्‍होंने सोनिया को प्रधानमंत्री बनने से रोका था.नटवर सिंह के इस दावे के बाद से राजनीति में भूचाल आ गयी. कांग्रेस ने इस दावे का खंडन किया है. भाजपा ने नटवर सिंह के दावे पर सानिया से जवाब मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें