मानपुर: आगामी पांच अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता राशन कार्ड व बिजली की समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना देंगे, प्रदर्शन करेंगे. इसमें जिले के मानपुर ब्लॉक के भाजपाई भी बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे. इनमें मानपुर नगर के साथ ही ग्रामीण भाजपाई भी शिरकत करेंगे. यह जानकारी भाजपा के मानपुर मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा व पार्टी की गया महानगर इकाई के महामंत्री प्रमोद कुमार चौधरी ने अलग-अलग विज्ञप्तियां जारी कर दी. श्री शर्मा के हवाले से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऊपरोक्त कार्यक्रम में प्रखंड की तमाम पंचायतों के अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे.
साथ ही ऊपरोक्त बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी 17 अगस्त को दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इतना ही नहीं, 25 सितंबर से 11 अक्तूबर तक बिहार बचाओ अभियान चलाया जायेगा, जिसमें पार्टीकर्मियों से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की गयी है. श्री शर्मा के साथ बैठक में नरेंद्र सिंह, अजय कुमार, अंबिका सिंह, विनोद सिंह, श्याम सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ हिप्पी सिंह, सुनील कुमार मंडल, मनोज गुप्ता, वाल्मीकि शर्मा, गोला मांझी व लखन पासवान आदि उपस्थित थे.
उधर, बुढ़वा महादेव (मानपुर गोपालगंज रोड) में हुई एक अन्य बैठक में श्री चौधरी के के साथ प्रेमनारायण पटवा, गोपाल पटवा, विनय प्रभाकर, राकेश रंजन व आशीष कुमार आर्य आदि ने भाग लेते हुए तय किया कि पांच अगस्त के गया मुख्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाया जायेगा.