11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैज-उल-उलूम हुआ हाइटेक, आठ साल में फाजिल

जमशेदपुर: राज्य के सबसे बड़े मदरसा फैज-उल-उलूम धातकीडीह में नये सत्र से फाजिल (एमए) की पढ़ाई नौ साल के बजाय आठ साल में पूरी होगी. नये सत्र में पाकिस्तानी, मिस्र और अरब-अमीरात के सिलेबस का अध्ययन करने बाद नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. नये सत्र में 250 छात्रों को ही दाखिला लिया जायेगा. नौ […]

जमशेदपुर: राज्य के सबसे बड़े मदरसा फैज-उल-उलूम धातकीडीह में नये सत्र से फाजिल (एमए) की पढ़ाई नौ साल के बजाय आठ साल में पूरी होगी. नये सत्र में पाकिस्तानी, मिस्र और अरब-अमीरात के सिलेबस का अध्ययन करने बाद नया पाठ्यक्रम तैयार किया गया है.

नये सत्र में 250 छात्रों को ही दाखिला लिया जायेगा. नौ अगस्त से मदरसा खुल जायेगा. वहीं 12 अगस्त से पढ़ाई आरंभ हो जायेगी. यहां कंप्यूटर, लैंग्वेज सेंटर, प्रोजेक्टर- कैमरा आदि लगा दिये गये हैं. मदरसा फैज-उल-उलूम के प्रवक्ता हाजी मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि मदरसा के प्रधान डॉ गुलाम जरकानी के निर्देश पर मोहम्मद नसीर अहमद लगातार काम कर रहे थे.

मैसेज सेंटर व लैंग्वेज लैब का निर्माण. मैसेज सेंटर में हदीस याद करना, कुरान की तिलावत एक बार में माइक के माध्यम से सभी क्लास में करायी जायेगी. क्लास नहीं होने या छुट्टियों के दौरान छात्र लैंग्वेज लैब का बेहतर उपयोग कर पायेंगे.

डॉ गुलाम जरकानी चार को शहर में. मदरसा के प्रमुख डॉ गुलाम जरकानी चार अगस्त को अमेरिका से जमशेदपुर पहुंच रहे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री से समय लेकर नये भवन का उद्घाटन कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें