17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने काम आसान किया: बाबूलाल मरांडी

रांची: झाविमो के चार विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने पार्टी का काम आसान कर दिया है. जो काम हमें करना पड़ता, उसने कर दिया है. इसके लिए भाजपा को बधाई देते हैं. श्री मरांडी गुरुवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह के बाद […]

रांची: झाविमो के चार विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा ने पार्टी का काम आसान कर दिया है. जो काम हमें करना पड़ता, उसने कर दिया है. इसके लिए भाजपा को बधाई देते हैं.

श्री मरांडी गुरुवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. समारोह में माले नेता सत्यनारायण दास, राम नारायण दास, नारायण साव और शिवशंकर दास ने अपने समर्थकों के साथ झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. सत्यनारायण दास जमुआ विधानसभा क्षेत्र से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं. दोनों चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहे थे. माना जा रहा है कि उन्हें झाविमो की ओर जमुआ विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया जायेगा. श्री मरांडी ने कहा कि चुनाव से पहले नेता के एक दल से दूसरे दल में आने जाने का सिलसिला शुरू होता है. गंगा की प्रवित्रता के लिए जल का प्रवाह होना जरूरी है. इसी प्रकार नेताओं के आने जाने से राजनीति की गतिशीलता बनी रहती है.

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दो-तीन अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें चुनाव की रणनीति बनायी जायेगी. पार्टी 81 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अब जनता की अदालत में जाने का समय आ गया है. जनता ही इनका फैसला करेगी.

झांसा दे रही है भाजपा : प्रदीप यादव
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा नेता और जनता को झांसा दे रही है. भाजपा की ओर से कहा जा रहा कि बहुमत की सरकार बनेगी, जबकि वह हकीकत के कोसों दूर है. यह पूछे जाने कर कि विधायक पार्टी छोड़ कर भाजपा में क्यों जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह फैक्ट है कि 25 प्रतिशत ही सीटिंग विधायक चुनाव जीतते हैं. शायद उन्हें डर सता रहा होगा कि पार्टी से उम्मीदवार बनाया जायेगा या नहीं. विधायकों के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

भाजपा में जाने की बात बेबुनियाद : सत्येंद्र तिवारी
रांची: झाविमो विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा है कि भाजपा में उनके जाने की बात बेबुनियाद है. इसमें कोई तथ्य नहीं है. भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. श्री तिवारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. ऐसे में पार्टी दूसरे पार्टी में जाने की बात गलत है. मीडिया में भ्रामक खबरें आ रही हैं.

झाविमो की राजनीतिक दुकानदारी बंद हो गयी : सीपी सिंह
रांची: पूर्व स्पीकर और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि राज्य में झाविमो की राजनीतिक दुकानदारी बंद हो गयी है. पार्टी के विधायकों का ही बाबूलाल मरांडी से भरोसा उठ गया है. एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षा से राज्य नहीं चल सकता है. झाविमो की सत्तालोलुपता के साथ आज उनके विधायक ही नहीं है. क्षेत्रीय दलों ने राज्य में बार्गेन की राजनीति की है. अवसरवादी राजनीति करते रहे हैं. अब जनता जोड़-तोड़ की सरकार से ऊब चुकी है. भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए लोगों ने संकल्प ले लिया है. आने वाले दिनों में राज्य में स्थायी सरकार बनेगी. झाविमो जैसी पार्टियों का राज्य में कोई वजूद नहीं होगा. झाविमो के ऐसे विधायक जो राज्य का भला चाहते हैं, वे भाजपा के साथ आ रहे हैं. भाजपा के साथ जुड़ कर राज्य की सेवा करने वाले आ रहे हैं. राज्य के प्रति निष्ठावान और समर्पित लोगों का भाजपा स्वागत कर रही है. वर्तमान भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था से लोगों को मुक्ति चाहिए. भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम लोगों में जो राजनीतिक चेतना जागृत की है, उसका असर झारखंड में भी दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें