14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे पर्दे पर किंग खान की वापसी

मुंबई:छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान को एक बार फिर आप टीवी पर देख सकेंगे. खबरों की माने तो इस बार वे अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन के शो में नजर आने वाले हैं. इस टेलीविजन के शो ‘गॉट टैंलेंट’ के भारतीय संस्करण में मेजबानी करेंगे. छोटे पर्दे से शुरुआत करने वाले […]

मुंबई:छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान को एक बार फिर आप टीवी पर देख सकेंगे. खबरों की माने तो इस बार वे अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन के शो में नजर आने वाले हैं. इस टेलीविजन के शो ‘गॉट टैंलेंट’ के भारतीय संस्करण में मेजबानी करेंगे.

छोटे पर्दे से शुरुआत करने वाले शाहरुख ने ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ धारावाहिकों में काम किया और फैंस के दिलों में घर बना लिया हालांकि उन्हें बॉलीवुड में काफी मेहनत करनी पड़ी. बड़े पर्दे पर नाम कमाने और फिल्मों में व्यस्त रहने के बावजूद कुछ ही साल पहले लोकप्रिय रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की मेजबानी की थी. ‘गॉट टैलेंट’ औपचारिक घोषणा शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी. कार्यक्रम से जुड़े सूत्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का टेलीविजन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.

सूत्र ने कहा कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो ‘गॉट टैलेंट’ और ‘एक्स फैक्टर’ के निर्माता अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन हस्ती साइमन कॉवेल भी कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई आएंगे. ‘गॉट टैलेंट’ का पहला लाइव प्रसारण कार्यक्रम दिसंबर में मुंबई के अंधेरी स्पोस्र्ट्स कॉम्पलेक्स में रखा जाएगा. ‘गॉट टैलेंट’ का भारतीय रूपांतरण ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ हालांकि पहले ही छोटे पर्दे पर कई संस्करणों में आ चुका है.

यूं तो शाहरुख किसी परिचय में मोहताज नहीं हैं लेकिन बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. डर और दीवाना जैसी फिल्मों ने उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद की. वहीं महानायक की फिल्म डॉन को जब दोबारा बनाया जा रहा था तो उन्हें ही अमिताभ की जगह लेने का ऑफर मिला. आज भी शाहरुख अपने काम को लेकर काफी सजग रहते हैं. वे ईद के दिन भी शूटिंग में दिनभर व्यस्त रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें