12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित वाहन ने चार को कुचला, दो की मौत

विरोध में ग्रामीणों ने आठ घंटे तक किया एनएच 80 जाम सड़क पर सोये हुए थे ग्रामीण ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले राजमहल : राजमहल-उधवा एनएच 80 पथ पर गुरुवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे सोये चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो बच्‍चा े क […]

विरोध में ग्रामीणों ने आठ घंटे तक किया एनएच 80 जाम

सड़क पर सोये हुए थे ग्रामीण

ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

राजमहल : राजमहल-उधवा एनएच 80 पथ पर गुरुवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे सोये चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो बच्‍चा े क ी घटना-स्थल पर ही मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार, बबलू मंडल की पुत्री रेशमी कुमारी (10) व प्रेम मंडल (12) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं घायल पुत्र मिठू मंडल व पत्नी रानी देवी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों की स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया जाम : घटना अहले सुबह 3:45 बजे की है. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 पथ को लगभग आठ घंटे तक जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल सहायक निदेशक पंचायत अजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अनुराग लकड़ा, थाना प्रभारी उमेश राम आदि घटना-स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

प्रशासनिक पदाधिकारियों ने काफी समझा-बुझाकर दिन के 12 बजे सड़क जाम को हटवाया. जानकारी के अनुसार, मनसिंघा से उधवा की ओर जा रही मवेशी से लदा महिंद्रा पिकअप वैन (जेएच 17 इ/9130) ने सोये हुए लोगों को कुचल दिया. ग्रामीणों ने चालक मो इबरान शेख को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें