19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ में हाथियों ने दर्जनों घर ढाहे

घाटोटांड़ (रामगढ़) : मांडू प्रखंड के विभिन्न गांवों में तीन दिनों से जंगली हाथियों का आतंक है. बुधवार की रात जंगली हाथियों ने बसंतपुर पंचायत के बाला महुआ गांव में तबाही मचायी. करीब एक दर्जन घरों को ढाह दिया. घरों में रखे समान बरबाद कर दिये. अनाज के साथ नोट के बंडल भी खा गये. […]

घाटोटांड़ (रामगढ़) : मांडू प्रखंड के विभिन्न गांवों में तीन दिनों से जंगली हाथियों का आतंक है. बुधवार की रात जंगली हाथियों ने बसंतपुर पंचायत के बाला महुआ गांव में तबाही मचायी. करीब एक दर्जन घरों को ढाह दिया.

घरों में रखे समान बरबाद कर दिये. अनाज के साथ नोट के बंडल भी खा गये. अनाज के बीच छिपा कर रखे गये किसानों के जेवरात भी गायब हो गये हैं. बाला महुआ गांव में बुधवार शाम सात बजे हाथियों का झुंड उत्पात मचाने लगा. स्कूल भवन को भी नुकसान पहुंचाया. डर से गांव के लोग एक नवनिर्मित मकान की छत पर मशाल जला कर रात गुजारी.

पुरना पानी में भी घर तोड़े : रात भर उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल सुबह चार बजे बोकारो जिले के पुरना पानी गांव में जाकर वहां भी उत्पात मचाया. एक दर्जन घर ढाह दिये. फसल को भी क्षति पहुंचायी. अभी भी हाथियों का झुंड पुरना पानी के जंगल में रुका हुआ है. इससे आसपास के गांवों के लोग दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें