गुवा थाना अंतर्गत रोवाम हाट के समीप काफी संख्या में आये ग्रामीणों ने दिया घटना को अंजाम
एक अन्य युवक जान बचा कर भागा
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के गुवा थाना अंतर्गत रोवाम के साप्ताहिक हाट के समाप्त होने के क्रम में शाम के चार बजे रोवाम-बुंडू सड़क मार्ग से थोड़ी दूर पर तीन युवकों को पीट-पीट कर भीड़ ने हत्या कर दी.जानकारी के अनुसार हाट में पहुंचे टोंटो थाना क्षेत्र के अगरंवा निवासी युवक रसाय तोपनो (30), बादल तोपनो (33) व 35 वर्षीय बासु तोपनो को भीड़ ने लाठी-डंडों व पारंपरिक हथियारों से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
मृत तीनों युवक के साथ एक अन्य युवक को भी भीड़ ने अपना निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह वह अपनी जान बचा कर वहां से भागा.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुवा थाना को फोन पर सूचना दी. देर शाम तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. ग्रामीणों ने किस कारण घटना को अंजाम दिया है, इस पर कोई कुछ नहीं कह रहा है. पुलिस भी मामले में कुछ नहीं बता पा रही है.
मामले की सूचना मिली है: पुलिस
घटनास्थल गुवा थाना अंतर्गत आता है. इस संबंध में गुवा थाना के एसआइ एस टोप्पो ने फोन पर बताया कि मामले की सूचना मिली है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी है. शुक्रवार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.