झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक
सिमडेगा : स्थानीय वन विश्रमागार में झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक जिला अध्यक्ष लुइस कुजूर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय अध्यक्ष शिबु सोरेन के सिमडेगा की आगमन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
साथ ही आयोजित कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी. बताया गया कि कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में 12 अगस्त को होगा. कार्यक्रम का आयोजन झामुमो कार्यशाला सह मिलन समारोह के नाम से किया गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक नियेल तिर्की पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
जिनका स्वागत मुख्यमंत्री व केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा. सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक प्रखंड से दस-दस कार्यकर्ता को लेकर कार्यक्रम में भाग लेंगे. बैठक में कहा गया कि जिले के दोनों विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी खड़ा करने की मांग केंद्रीय अध्यक्ष से की जायेगी.
निर्णय लिया गया कि जिला समिति सभी प्रखंडों का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करेगी. बैठक की तिथि भी निर्धारित की गयी. कुरडेग व पाकरटांड़ में तीन अगस्त को, कोलेबिरा में चार अगस्त को, ठेठइटांगर में पांच अगस्त को, बोलबा में छह अगस्त को, बांसजोर व जलडेगा में में सात अगस्त को बैठक होगी. बैठक में जिला सचिव गुलरेज अहमद को मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.