कुआलालंपुर: मलेशिया में हिंदुत्व के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर आरोपी इस्लामी उपदेशक ने आज माफी मांग ली है. यह घटना पांच साल पहले की है. मलेशिया मुस्लिम बहुल देश है. उपदेशक ने मलेशिया में हिंदू समुदाय के प्रदर्शन के बाद माफी मांगी है.
उस्ताज शाहुल हामिद मोहम्मद ने कथित तौर पर मुस्लिमों से कहा था कि वे हिंदू कंपनियों से करी पाउडर के उत्पाद न खरीदें. एक प्रार्थना कक्ष के भीतर की गई इस टिप्पणी का वीडियो इस हफ्ते की शुरुआत में हर तरफ प्रसारित हो गया था.
इसके बाद हिंदू संगठनों ने बडे पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर उपदेशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. मुहम्मद ने कहा, मैं खुले तौर पर हर किसी के सामने, खासकर भारतीय समुदाय से, माफी मांगी मांगता हूं.
अपने उस भाषण के दौरान शामिल रहे सभी पक्षों से भी माफी मांगता हूं जिसे आक्रामक माना और भारतीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना गया.
उन्होंने कहा, मुझे अहसास है कि एक भारतीय और ऐसा व्यक्ति होने के नाते जिसका मूल भारत में है, मुझे हर किसी के सामने हिंदुओं की आस्था को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिये थी. मेरा मकसद किसी का अपमान करना या किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था