गढ़वा : झामुमो के तत्वावधान गुरुवार को गढ़वा प्रखंड के टेढ़ी हरैया में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 200 लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. सभी को पार्टी के केंद्रीय सचिव सह गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया.
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि सूबे के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास की गति तेज हुई है. राज्य में अमन-चैन व खुशहाली की आहट गांव से लेकर शहर तक लोग महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में सभी लोग एकजुटता का परिचय देते हुए झामुमो को भारी मतों से जीता कर पुन: हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाये, ताकि अधूरे कार्यो को पूरा किया जा सके. श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा विधानसभा के अब तक प्रतिनिधियों ने लोगों को गुमराह करने व अपने चहेतों के बीच विधायक कोटे की राशि का बंदरबांट करते रहे हैं.
गरीबों को विधायक मद की राशि का लाभ नहीं मिला है. पेंशन की राशि मुख्यालय से लौट जा रही है, लेकिन लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा झामुमो गरीबों की हित में काम करनेवाली पार्टी है.
आनेवाला दिन झामुमो का है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तुलसी सिंह खरवार, परेश तिवारी, मदनी खां, धीरेंद्र कुमार चौबे, नसीम अख्तर, मुन्ना झा, आशीष अग्रवाल, आशा शर्मा, फूजैल अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे.
जिन्होंने सदस्यता ग्रहण की: टेढ़ी हरैया गांव में झामुमो में शामिल होनेवाले लोगों में अतहर हुसैन, असफाक अंसारी, जकीमुद्दीन अंसारी, हासीम अंसारी, इम्तेयाज अंसारी, मनउवर अंसारी, मो इशा, तसलीम कमाल, डॉ मंजर, इमरान, अली करीम, शमशेर आलम, अलपत अंसारी, क्यूब अंसारी, शाकिर अंसारी, अख्तर अंसारी, तसलीम अंसारी, मसीरूद्दीन अंसारी, डॉ जुमराती, मुबारक अंसारी, इमरान अंसारी, इम्तेयाज अंसारी, शमशेर आदि शामिल है.