17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न पर समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी

नयी दिल्लीः सीसैट को लेकर जारी गतिरोध के बीच आज अरविंद शर्मा कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी. मोदी सरकार संभवतः कल शुक्रवार को इस रिपोर्ट से संसद को अवगत कराएगी. रिपोर्ट के बारे में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कुछ बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि चुंकि यह काफी […]

नयी दिल्लीः सीसैट को लेकर जारी गतिरोध के बीच आज अरविंद शर्मा कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी. मोदी सरकार संभवतः कल शुक्रवार को इस रिपोर्ट से संसद को अवगत कराएगी.

रिपोर्ट के बारे में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कुछ बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि चुंकि यह काफी संवेदनशील मामला है इसलिए कल संसद में ही रिपोर्ट के बारे में बताया जाएगा. हालांकि उन्होंने छात्रों के हित में कुछ सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव अरविन्द शर्मा की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति का गठन इस वर्ष मार्च में किया गया था. छात्रों द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की मांग किए जाने के बाद समिति गठित की गयी थी.

आधिकारिक सूत्रों ने आज कहा कि अंतिम फैसला लेने से पहले सरकार रिपोर्ट का अध्ययन करेगी. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही 24 अगस्त को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तारीख आगे बढाने के संबंध में फैसला लिया जाएगा.छात्रों की मांग है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वालों को समान अवसर देने के लिए सीसैट के पैटर्न में बदलाव किया जाए.

सिविल सेवा पीटी में 200-200 अंक के दो पर्चे होते हैं. सीसैट-1 और सीसैट-2. सीसैट-2 में काम्प्रिहेंशन, तर्कशक्ति, विश्लेषणात्मकता, निर्णयण, गणित आदि सहित दसवीं के स्तर के अंग्रेजी भाषा का काम्प्रिहेंशन आता है.

छात्रों को परीक्षा में एप्टिट्यूड और अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों के स्तर पर आपत्ति है, उनका दावा है कि वह परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस से काफी उंचे स्तर के होते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसके तीन चरण होते हैं.. पीटी, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार. आयोग आईएएस, आईपीएस और आईएफएस सहित अन्य सेवाओं में नियुक्ति के लिए परीक्षा लेता है.

सूत्रों का कहना है, ‘‘सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करना है या नहीं इस संबंध में फैसला समिति की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा.’’

गौतरलब है कि सीसैट मुद्दे को लेकर पिछले कुछ दिनों से छात्रों का धरना प्रदर्शन व अनशन जारी है. संसद में भी इसको लेकर काफी गहमागहमी रही है. कल बुधवार को भी समाजवादी पार्टी, कांग्रेस एवं बीजद के सांसदों ने सरकार पर सीसैट मुद्दे पर टालमटोल करने का आरोप लगाया था और इस पर जल्द से जल्द कुछ फैसला लिए जाने की मांग की थी. अब कल संसद में इस रिपोर्ट पर चर्चा के बाद सरकार के फैसले का इंतजार है.
संबंधित खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें