खूबसूरत सेलीब्रिटीज तो सभी का मन मोहते ही है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कभी-कभी इनकी नकल कर लोगों को हंसाया और गुदगुदाया भी जाता है. इस नकल की मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है बस दर्शकों का एंटरटेंमेंट करना है. न्यूजीलैंड में बड़े पैमाने पर प्रतिष्ठित हस्तियों के चित्रों पर 15 लाख से अधिक प्रशंसकों को जुटाया है.
इस तस्वीर में किम करदशियां ‘वेगास मैगजीन कवर’ में नजर आ रही है. उनके बगल में हु-ब-हु एक और चित्र है जिसने इस सेलीब्रिटी की नकल की है. ज्यादा फर्क तो नजर नहीं आता लेकिन लग रहा है डुप्लीकेट फोटो ने अपने से बडा साइज को कोर्ट पहन लिया है.
लियाम का इन सभी फोटो के बारे में कहना है कि,’ उन्हें इससे खुशी मिलती है. उन्होंने हफिंगटन पोस्ट को बताया कि, ‘ मैंने यूं ही एक बार फोटो खिंचवाने के लिए सेलिब्रिटी की तरह तरह ड्रैसप किया था. वो फोटो लोगों को हंसाने में कामयाब रही. उस फोटो ने लोगों का काफी मनोरंजन किया. इसके बाद मैंने तय किया कि मैं इसी तरह के गेटअप से लोगों का मनोरंजन करूंगा. ‘
लियाम ने आगे बताया कि वो नकारात्मक कमेंट के लिए भी हमेशा तैयार रहते है.उन्होंने आगे बताया कि," कई लाग मेरे विरोध में खडे है. दूसरे कहते हैं इसके बारे में सावधान रहना होगा और लोगों के नकारात्मक स्वभाव को भी गले लगाने की जरूरत है."
आप भी लियाम के इन सभी हास्य लुक को देख सकते है. क्लिक कीजिए..