नयी दिल्ली: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के महाप्रबंधक (हवाई अड्डा सेवा) राहुल भटकोटी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे संकटग्रस्त विमानन कंपनी को एक और बडा झटका लगा है. मामले से जुडे सूत्रों ने बताया, ‘राहुल भटकोटी ने कुछ समय पहले कंपनी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, कंपनी को उनके छोडने की वजह का पता नहीं चल सका है.’
सूत्रों ने कहा कि भटकोटी स्पाइसजेट के उत्तरी व पूर्वी क्षेत्र के लिए हवाईअड्डा परिचालन का काम देख रहे थे. वह 2005 से ही कंपनी के साथ काम कर रहे थे. स्पाइसजेट में शामिल होने से पहले वह सहारा एयरलाइंस व दमनिया एयरवेज को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.संपर्क किए जाने पर स्पाइसजेट ने कहा कि कंपनी में हाल ही में किए गए पुनर्गठन के बीच भटकोटी कंपनी छोड रहे हैं.