11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार: सेंसेक्‍ट 192 अंक टूटकर 2600 से नीचे

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 192 अंक टूटकर एक बार फिर 26,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. कमजोर रख के साथ खुलने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25,853.69 अंक के निचले स्तर तक गया. अंत में यह 192.45 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 25,894.97 […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 192 अंक टूटकर एक बार फिर 26,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. कमजोर रख के साथ खुलने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25,853.69 अंक के निचले स्तर तक गया. अंत में यह 192.45 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान से 25,894.97 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 26,118.88 अंक भी छुआ. सेंसेक्‍स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में रहे, जबकि 6 लाभ में रहे.

नेशनल स्टाक एक्‍सचेंज का निफ्टी 7,711.15 अंक तक नीचे जाने के बाद अंत में 70.10 अंक या 0.90 प्रतिशत के नुकसान से 7,721.30 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में 11 जुलाई के बाद यह सबसे बडी गिरावट है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कल अपने मासिक बांड खरीद कार्यक्रम में 10 अरब डालर की और कटौती करने की घोषणा की है.

क्‍यों गिरा बाजार

जुलाई के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपने मासिक बांड खरीद कार्यक्रम में कटौती की घोषणा से पूंजी के बाह्य प्रवाह से बाजार में गिरावट आई. ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा रुपये में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. आज दिन में कारोबार के दौरान रुपया 46 पैसे की गिरावट के साथ 60.52 प्रति डालर तक नीचे आ गया. बिजली, बैंकिंग, टिकाउ उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान, वाहन, आईटी व बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से कुछ बडी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों का लाभ भी बाजार को नहीं मिल सका.दिल्ली के एक शेयर ब्रोकर राजीव मलिक ने कहा, ‘डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान व विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली से धारणा प्रभावित हुई.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें