पटना: पीएमसीएच के मेडिकल इमरजेंसी में इलाज के लिए लाये एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत तरीके से इलाज करने का आरोप लगाया. विरोध के बाद परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की. सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गये, लेकिन नाराज परिजनों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के अशोक राजपथ के रहने वाले मोहम्मद इस्कान का इलाज विगत तीन दिनों से अस्पताल में चल रहा था. इस दौरान उसकी मौत मंगलवार को सुबह तीन बजे हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर से हाथापाई की. इसके बाद जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी छोड़ खुद को बचाने के लिए भाग निकले. इससे तीन घंटे तक पूरी तरह से काम बाधित रहा.
आधा घंटा तक चला हंगामा : जानकारी के मुताबिक इस्कानन को खून भी चढ़ाया जा रहा था. सुबह में अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ जाने से उसकी मौत हो गयी. इसके बाद मरीज के परिजनों ने अपनी नजदीकी रिश्तेदारों को इमरजेंसी में बुला लिया. करीब 50 लोगों की संख्या में आये परिजनों ने मौत की खबर पाते ही डॉक्टरों का कॉलर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. आधा घंटा तक हंगामा चला. इमरजेंसी में तैनात सुरक्षार्किमयों ने परिजनों को बाहर निकाला. लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने वहां का काम पूरी तरह ठप कर दिया. अस्पताल प्रशासन के आश्वासन पर सुबह छह बजे से वे काम पर लौट आये.
पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉक्टर सुधांशु सिंह ने बताया कि घटना में कहीं भी डॉक्टरों की लापरवाही नहीं दिखी. बावजूद परिजनों ने पीएमसीएच इमरजेंसी में हंगामा किया. जेडीए के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सुबह में अचानक लोग इमरजेंसी में घुस गये और डॉक्टरों के साथ मारपीट करने लगे. हालांकि अस्पताल प्रशासन से आश्वासन मिला है कि आगे से ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी.