नोवामुंडी : कोल्हान हाटिंग में समशुल अहमद की हुई मौत पर जनाजा को कंधा देने पहुंचे अंजुमन मुसलेमिन कमेटी के सेक्रेटरी बबलू खान को चचेरा भाई रियाजुद्दीन व चाचा जैनुद्दीन के बीच मारपीट हो गयी.
घटना में बबलू खान को अंदरूनी चोट लगने के कारण टिस्को की नोवामुंडी अस्पताल में भरती कराया गया है. जनाजा में बबलू खान शामिल नहीं हो सके. घटना के बारे में बताया गया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई.
इस मामले में नोवामुंडी पुलिस ने अस्पताल जाकर घायल बबलू खान से पूछताछ की. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. दोनों तरफ से धक्का-मुक्की हुई है.