सिमडेगा : गांधी मैदान स्थित संजीवनी महाविद्यालय में पांचवां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी व उपाध्यक्ष संतोष देवी उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उदघाटन डॉ सीएम सिंह ने मां सरस्वती की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृ तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसे देख लोगों ने काफी सराहना की. विद्यार्थियों ने नृत्य व गीत से उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया.
सबिता कुमारी, सुमन एक्का, संध्या कुल्लू, नितम सोरेंग, संजु गंझू, मिलन डुंगडुंग, रनमैत कुमारी, अरुण तिर्की, शांति कुमारी आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सिमडेगा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएम सिंह ने कहा कि मेहनत से ही सफलता मिलती है. पांच साल पूर्व इस कॉलेज का उदघाटन उन्होंने किया था. आज यह कॉलेज काफी आगे बढ़ चुका है.
उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन के बल पर ही कॉलेज आगे बढ़ा है. निरंतर आगे बढ़ें, यही हमारी शुभकामना है. नगर पंचायत की अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी ने कहा कि शिक्षा को आगे बढ़ाने में संजीवनी कॉलेज सराहनीय कार्य कर रहा है. समाज के लोगों को ऐसी संस्था का सहयोग करना चाहिए.
ब्रिलियेंट स्कूल के प्राचार्य गोरखनाथ सिंह ने कहा कि संजीवनी कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में संजीवनी का कार्य कर रहा है. बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये इस कॉलेज का कार्य सराहनीय है. महाविद्यालय के नियंत्रक अनंत श्रीवास्तव ने कॉलेज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर बीपी मिश्र, प्रो निरंजन प्रसाद, पुष्पकांत साह, दीपक बरला, तेज डुंगडुंग, सुमन सिन्हा, तबीता कुमारी, किरण खाखा, श्रीकांत श्रीवास्तव के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.