रांची : झाविमो के चार विधायक समरेश सिंह, जयप्रकाश सिंह भोक्ता, चंद्रिका महथा और निर्भय शाहबादी ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह की हरी झंडी मिलने के बाद सभी विधायक अनौपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गये.
झाविमो के इन चारों विधायकों को विधिवत भाजपा में शामिल होने की औपचारिकता रांची में पूरी की जायेगी. पार्टी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर इन्हें भाजपा में शामिल किया जायेगा.
चुनाव पर हुई चर्चा : बुधवार देर शाम मुलाकात के दौरान अमित शाह ने सभी विधायकों से विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की. मुलाकात के दौरान झारखंड के नव नियुक्त चुनाव प्रभारी व केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री धमेंद्र प्रधान, सौदान सिंह, सुनील सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय व बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे भी मौजूद थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश और केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की.
दिल्ली में देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिले
अनौपचारिक रूप से शामिल हुए भाजपा में
रांची में होगी औपचारिकता पूरी
बैठक में धमेंद्र प्रधान, सौदान सिंह व रवींद्र राय भी थे
चार और विधायक भी जल्द होंगे शामिल : उत्तरी छोटानागपुर के तीन विधायकों के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा है. एक-दो दिनों में ये भाजपा में चले जायेंगे. पलामू के एक विधायक को लेकर भी चर्चा है.ये विधायक भाजपा नेताओं से संपर्क में हैं. झाविमो के चार विधायकों के साथ ही वह भी भाजपा में शामिल होंगे.
क्या कहते हैं भाजपा नेता
जनता ने देश में बदलाव करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भाजपा की सरकार बनवायी है. झारखंड में भी स्थायी सरकार बनेगी. चार विधायकों ने राष्ट्रीय नेतृत्व से भेंट की है. आनेवाले दिनों में दूसरे विधायक भी साथ आयेंगे.
अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री
क्या कहता है झाविमो
ये लोग अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए भाजपा में जा रहे हैं. वे जान रहे थे कि जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. भाजपा में जानेवाले ये लोग आज यहां, कल वहां वाले हैं. राजनीति में इनका कोई स्थायी ठौरनहीं है.
प्रदीप यादव, विधायक दल के नेता