-कोलकाता संवाददाता-
कोलकाता : शराब के नशे में पुलिस बूथ के अंदर शौच करने को लेकर पुलिस कर्मियों से उलझने के आरोप में तीन मनचलों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों के नाम सरफराज खान, मोहम्मद शब्बीर और जहीर खान बताये गये है. सभी पार्क स्ट्रीट के आसपास के इलाकों में रहने वाले है.
घटना महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके में मंगलवार देर रात घटी. पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में तीन युवक पार्क स्ट्रीट इलाके के मार्कस स्ट्रीट के पास एक पुलिस बूथ में आ धमके और शौच करने लगे. इसे देख वहां कोलकाता आर्म्ड पुलिस के जवान उसे बाधा देने लगे. शराबियों ने बूथ में मौजूद पुलिस कर्मियों से कहा कि शौच करने में बाधा दिया तो दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) को अभी यहीं बुला लूंगा.
इस बात को सुन कर पुलिसवाले और ज्यादा भड़क गये और शराब के नशे में धूत तीनों युवकों को वहां से भगा दिया. कुछ दूर जाने के बाद फिर से वे वहां आ धमके और फिर से उस बूथ पर शौच करने की कोशिश करने लगे. इस समय भी मना करने पर तीनों ने सरकारी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी. जिसके बाद बाध्य होकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.