नयी दिल्ली: संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने आज राज्यसभा में बताया कि नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेषों को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सूची में प्राचीन शामिल करने का प्रस्ताव है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण इस संबंध में नामांकन डोजियर तैयार कर रहा है.
सरकार ने आज बताया कि प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेषों यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि नामांकन डोजियर को वर्ष 2015 में यूनेस्को के धरोहर स्थल केंद्र को भेजने का प्रस्ताव है.
नाइक ने रामचंद्र प्रसाद सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पिछले तीन साल में पश्चिमी घाट, राजस्थान के पहाडी किले, गुजरात के पाटन स्थित रानी की वाव और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के रुप में चुना जा चुका है.